बीजापुर : लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत में नगरवासियों की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. कई जगह बैरिकेट लगाकर आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस मेन रोड से गुजरने वालों की पूछताछ कर रही है और बिना काम के घूमने वालों को घर जाने की हिदायत दे रही है. लेकिन पुलिस की कड़ी सख्ती के बाद भी बेवजह घूमने वालों की तादाद कम नहीं हो रही हैं.
ऐसे बेवजह घूमनेवालों के लिए कॉलोनी के लोगों ने पूरी तरह से रास्ता बंद कर दिया है. रास्ते में बॉस की लकड़ी लगाकर मोहल्ले में आने और जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसा ही माहौल ग्रामीण इलाको में भी दिखाई दे रहा है. बाहर से आए लोगों को गांव में घुसने पर ग्रामीणों ने प्रतिबंध लगा दी है.
सीमाओं पर बरती जा रही सुरक्षा
तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. तेलंगाना का महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य होने की वजह से यहां कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा महसूस किया जा रहा है. इन दोनों राज्यों की सीमाओं पर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. तरलागुड़ा और तिमेड़ पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से प्रेमदर भोई, मितानिन कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर रंजीत कुमार और पटवारी प्रदीप कासौजी की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से डटी हुई है.