गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बसंतपुर में सड़क निर्माण (Road Construction) और चौड़ीकरण के दौरान भारी लापरवाही के आरोप प्रशासन पर लग रहे हैं. यहां लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की तरफ से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क को बनाने में किसानों की जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि लोक निर्माण विभाग के पास शासकीय जमीन है. किसानों का कहना है कि शासन ने बिना उनकी मंजूरी के उनकी निजी जमीन पर सड़क बनाना शुरू कर दिया है. इस जमीन के बदले किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिल पाया है.
जब यह मामला मीडिया में आया तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की माने तो इस संदर्भ में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन उनकी परेशानी को किसी ने नहीं समझा. गांव वालों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग बेजा कब्जाधारियों की जमीन को बचाने के चक्कर में उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण कर रहा है.
कांकेर में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवाजे से किसान असंतुष्ट
दूसरी तरफ सड़क मोड़ने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि जमीनों के आंकलन के बावजूद सड़क को दूसरी तरफ मोड़ा गया और उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण शुरू किया गया है. गांव वालों ने PWD के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ठेकेदार और बेजा कब्जाधारियों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
मौके पर पहुंचे PWD के अधिकारी
अब जब मीडिया में पूरा मामला आ गया है तब PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की बात कर रहे हैं. अधिकारी बेजा कब्जाधारियों पर भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मनमानी पर कब तक अधिकारी कार्रवाई करते हैं .