बिलासपुर: इन दिनों रेलवे से यात्रियों को यात्रा संबंधित कई शिकायतें हैं. हालांकि कुछ काम रेलवे ऐसा कर देती है कि लोग रेलवे की तारीफ करते नहीं थकते. यहां रेल विभाग ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है.
रेलवे ने दी तत्काल सहायता (Railways facilitated delivery of pregnant woman): ये घटना 8 सितम्बर की है. मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को सूचना दी गई. सीएसएमटी हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला यात्री हसीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है. उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है. तब ड्यूटी पर तैनात मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और अन्य सफाई कर्मियों को दी.
रायगढ़ स्टेशन पर कराया गया सुरक्षित प्रसव: प्रसव जानकारी मिलते ही रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंट उत्तम जाटव सहित स्टाफ के साथ तुरंत स्टेशन पहुंचे. रायगढ़ स्टेशन में रात करीब 10 बजे गाड़ी के रुकते ही महिला यात्री को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. रेलवे मेडिकल टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को पास के रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां दोनों अभी ठीक हैं. इस वाकए को जानने के बाद हर कोई रेलवे प्रबंधन की तारीफ कर रहा है.