ETV Bharat / state

बीजापुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जन्माष्टमी पर नहीं होगा कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस दिन सभी लोगों से घर पर ही त्योहार मनाए जाने की अपील की गई है.

janmashtami Program cancel in bijapur
कृष्ण जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:55 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए जिले में इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर किसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी भक्त इस साल त्योहार अपने घर पर ही मनाएंगे.

पढ़ें-बीजापुर: भोपालपटनम में तेज बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

बीजापुर में हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन जिले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिले के यादव समाज के लोगों ने इस साल किसी भी तरह के आयोजन नहीं किए जाने की बात कही है. युवा प्रकोष्ठ यादव समाज के उपाध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. समाज के सभी लोग घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे. साथ ही नटखट बाल गोपाल समिति ने भी इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की बात कही है.

दही हांडी का नहीं होगा आयोजन

नटखट बाल गोपाल समिति के सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ी जाती है. इस दौरान राधा-कृष्ण की झांकी सजाई जाती है. नगर के बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में पहुंचते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए शासन ने सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहा है. बता दें कि बीजापुर में 96 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 81 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 15 है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए जिले में इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर किसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी भक्त इस साल त्योहार अपने घर पर ही मनाएंगे.

पढ़ें-बीजापुर: भोपालपटनम में तेज बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

बीजापुर में हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन जिले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिले के यादव समाज के लोगों ने इस साल किसी भी तरह के आयोजन नहीं किए जाने की बात कही है. युवा प्रकोष्ठ यादव समाज के उपाध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. समाज के सभी लोग घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे. साथ ही नटखट बाल गोपाल समिति ने भी इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की बात कही है.

दही हांडी का नहीं होगा आयोजन

नटखट बाल गोपाल समिति के सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ी जाती है. इस दौरान राधा-कृष्ण की झांकी सजाई जाती है. नगर के बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में पहुंचते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए शासन ने सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहा है. बता दें कि बीजापुर में 96 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 81 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 15 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.