ETV Bharat / state

Polling Party Returns Home बीजापुर में मतदानकर्मियों की घर वापसी,सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर की ली गई मदद, रेड जोन में लगी थी ड्यूटी

Polling Party Returns Home बस्तर के बीजापुर में सुदूर इलाकों में गया मतदान दल अब वापस लौट रहा है.नक्सली एरिया होने के कारण मतदान दल को सुरक्षाबलों के कैंप में तीन दिन बिताना पड़ा.इसके बाद हेलीकॉप्टर आने के बाद ही मतदानकर्मी वापस अपने घर की ओर रवाना हो सके. Bijapur election News

Polling Party Returns Home
बीजापुर में मतदानकर्मियों की घर वापसी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:26 PM IST

बीजापुर : बस्तर में पहले चरण के मतदान के लिए 3 नवंबर को मतदाल दलों को रवाना किया गया था. इस दौरान सुदूर इलाकों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था.इसके बाद भी मतदान दल को 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ा. इसके बाद मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम, पीठासीन अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से वापस आ गए.लेकिन मतदानकर्मी पोलिंग बूथों के पास ही रह गए.

हेलीकॉप्टर के इंतजार में फंसा मतदान दल : इसके बाद सुरक्षा बलों ने मतदान दल को तीन दिन कैंप में रखा.वहीं हेलीकॉप्टर के इंतजार में मतदान कर्मी फंसे रहे.जानकारी के मुताबिक बीजापुर विधानसभा के पुसनार, गंगालूर तर्रेम, पामेड़, बेदरे, फरसेगढ़, कुटरू, उसूर और मिरतुर क्षेत्र के सैकड़ों मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से गुरुवार से वापस लाने का सिलसिला शुरु किया गया.

''मतदान कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से कैंप में रखा गया था. ईवीएम और पीठासीन अधिकारी को मतदान के दूसरे दिन लाया गया. अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मतदान कर्मियों को सुरक्षित हैलीकॉप्टर से बीजापुर लाया जा रहा है.'' चंद्रकांत गवर्ना,एएसपी बीजापुर

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे

मतदान कर्मी हुए परेशान : गंगालूर, पुसनार और रेड्डी में रूके मतदान कर्मियों ने बताया कि कैंप में वे सुरक्षित रहे. लेकिन मतदान समाप्ति के बाद तीन दिन तक एक स्थान पर रहना काफी तकलीफ भरा रहा.वहीं परिजनों से संपर्क नहीं होने पर परेशानी और भी बढ़ गई थी. नेटवर्क होने के बाद भी हम लोगों को अपने घर पहुंचने की चिंता सता रही थी.

बीजापुर : बस्तर में पहले चरण के मतदान के लिए 3 नवंबर को मतदाल दलों को रवाना किया गया था. इस दौरान सुदूर इलाकों में मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था.इसके बाद भी मतदान दल को 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ा. इसके बाद मतदान संपन्न कराने के बाद ईवीएम, पीठासीन अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से वापस आ गए.लेकिन मतदानकर्मी पोलिंग बूथों के पास ही रह गए.

हेलीकॉप्टर के इंतजार में फंसा मतदान दल : इसके बाद सुरक्षा बलों ने मतदान दल को तीन दिन कैंप में रखा.वहीं हेलीकॉप्टर के इंतजार में मतदान कर्मी फंसे रहे.जानकारी के मुताबिक बीजापुर विधानसभा के पुसनार, गंगालूर तर्रेम, पामेड़, बेदरे, फरसेगढ़, कुटरू, उसूर और मिरतुर क्षेत्र के सैकड़ों मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर की मदद से गुरुवार से वापस लाने का सिलसिला शुरु किया गया.

''मतदान कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से कैंप में रखा गया था. ईवीएम और पीठासीन अधिकारी को मतदान के दूसरे दिन लाया गया. अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मतदान कर्मियों को सुरक्षित हैलीकॉप्टर से बीजापुर लाया जा रहा है.'' चंद्रकांत गवर्ना,एएसपी बीजापुर

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे

मतदान कर्मी हुए परेशान : गंगालूर, पुसनार और रेड्डी में रूके मतदान कर्मियों ने बताया कि कैंप में वे सुरक्षित रहे. लेकिन मतदान समाप्ति के बाद तीन दिन तक एक स्थान पर रहना काफी तकलीफ भरा रहा.वहीं परिजनों से संपर्क नहीं होने पर परेशानी और भी बढ़ गई थी. नेटवर्क होने के बाद भी हम लोगों को अपने घर पहुंचने की चिंता सता रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.