रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अब रिजल्ट की बारी आ गई है. 13 नवंबर को मतदान के बाद आज नतीजे का दिन है. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती हुई. 264 डाक मत पत्रों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी आगे रहे. इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हुई.
पहले राउंड की गिनती में भी बीजेपी के सुनील सोनी कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा से आगे रहे. पहले राउंड में सुनील सोनी को 3583 वोट मिले, जबकि आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले. इसके बाद वोटों भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता गया. दूसरे राउंड में सुनील सोनी 3300 वोट से आगे हुए. इस चरण में आकाश को 4245 वोट मिले. दसवें राउंड की गिनती तक सुनील सोनी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से 42667 वोट हासिल किया जबकि कांग्रेस के आकाश शर्मा को 22038 वोट मिले. फिलहाल 9 राउंड और बचे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस में मेन फाइट: बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुनील सोनी उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा कैंडिडेट है.
कितने राउंड तक वोटों की गिनती ?: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में वोटों की गिनती कुल 19 राउंड में पूरी होगी. मतगणना कार्य के लिए कुल 14 टेबल पर गिनती हो रही है. इसके अलावा पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अलग से एक काउंटर लगाया गया. इस टेबल पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की काउंटिंग की प्रक्रिया होगी.
मतगणना के इंतजाम: मतगणना कार्य कराने के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अफसरों को भी नियुक्ति किया गया है. मतगणना केंद्र पर बनाए गए 14 टेबलों में से प्रत्येक पर काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति है. इसके अलावा काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती है. ये सभी वोटों की गिनती के कार्य में लगे हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती है.