ETV Bharat / state

बीजापुर: मुठभेड़ में जवानों से बचकर भागे नक्सली, हथियार बरामद - बीजापुर में मुठभेड़

बीजापुर में हीरमाकोंडा के जंगलों में नक्सली और सीआरपीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

Police naxal encounter
पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 12:19 PM IST

बीजापुर: गंगापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.

Police Naxal encounter in bijapur
बरामद नक्सल सामग्री

मंगलवार को सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान हीरमाकोंडा जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, नक्सली गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में अस्थायी रूप से कैंप बनाकर रह रहे थे. घटनास्थ्ल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. इसमें तीर, धनुष, दैनिक उपयोग के सामान और एक बंदूक शामिल है. सर्चिंग अब भी जारी है.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 1 SBML राइफल बरामद

पुलिस की लतागार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. पुलिस की सूचना ज्यादा होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले 28 दिसंबर को दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में मलागिर एरिया कमेटी की दो महिला नक्सली मारी गई थीं. पुलिस ने इनामी महिला नक्सलियों के शव के साथ एक पिस्टल और एक रायफल भी बरामद किया था.

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

  • 25 दिसंबर को बीजापुर के कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आई थी. सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान बरामद हुआ था.
  • 4 दिसंबर को बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं घटनास्थल से हथियार और सामान भी बरामद हुआ था.
  • 26 नवंबर को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था. मौके से 1 SBML राइफल बरामद किया गया था.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर

बीजापुर में नक्सली वारदात

  • 29 दिसंबर को बीजापुर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था.
  • 26 दिसंबर को बीजापुर में जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों के पास से 3 किलोग्राम का टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर के इलेक्ट्रिक वायर और पंपलेट बरामद किया गया था.
  • 19 दिसंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था.
  • 15 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान बीजापुर में 5-5 किलो के दो रिमोट IED को बरामद किया था, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया था.

बीजापुर: गंगापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.

Police Naxal encounter in bijapur
बरामद नक्सल सामग्री

मंगलवार को सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान हीरमाकोंडा जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, नक्सली गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में अस्थायी रूप से कैंप बनाकर रह रहे थे. घटनास्थ्ल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. इसमें तीर, धनुष, दैनिक उपयोग के सामान और एक बंदूक शामिल है. सर्चिंग अब भी जारी है.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 1 SBML राइफल बरामद

पुलिस की लतागार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. पुलिस की सूचना ज्यादा होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले 28 दिसंबर को दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में मलागिर एरिया कमेटी की दो महिला नक्सली मारी गई थीं. पुलिस ने इनामी महिला नक्सलियों के शव के साथ एक पिस्टल और एक रायफल भी बरामद किया था.

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

  • 25 दिसंबर को बीजापुर के कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आई थी. सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान बरामद हुआ था.
  • 4 दिसंबर को बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं घटनास्थल से हथियार और सामान भी बरामद हुआ था.
  • 26 नवंबर को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था. मौके से 1 SBML राइफल बरामद किया गया था.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर

बीजापुर में नक्सली वारदात

  • 29 दिसंबर को बीजापुर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था.
  • 26 दिसंबर को बीजापुर में जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों के पास से 3 किलोग्राम का टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर के इलेक्ट्रिक वायर और पंपलेट बरामद किया गया था.
  • 19 दिसंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था.
  • 15 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान बीजापुर में 5-5 किलो के दो रिमोट IED को बरामद किया था, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया था.
Last Updated : Jan 5, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.