ETV Bharat / state

बीजापुर: पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप, यहां दूसरी बीमारी पसार रही पांव - bhopalpatnam news

गरियाबंद जिले के बाद बीजापुर जिले के भोपालपटनम में भी किडनी की बीमारी फैलने लगी है जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी इसकी चपेट में आने लगे है.

people-dying-in-kidney-disease-in-loharpara-of-bhopalpatnam-in-bijapur-district
लोहारपारा में किडनी की बीमारी से लोगों की हो रही मौत
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:36 PM IST

बीजापुर: पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं बीजापुर जिले के भोपालपटनम के लोहारपारा के लोग किडनी की बीमारी से मौत के मुंह में समा रहे है. किडनी की बीमारी से गरियाबंद जिले के बाद बीजापुर जिले के भोपालपट्नम में भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा ही है. कुछ दिन पहले ही इस गांव में किडनी की बीमारी से पीड़ित एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, और ऐसे ही कई लोग और है जो इस बीमारी से पीड़ित है.बीमारी से परेशान लोग हर जगह जाकर अपना इलाज करा चुके है, लेकिन कहीं भी उनकी बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. किडनी की बीमारी से पीड़ित यहां के ग्रामीण बीजापुर, जगदलपुर, रायपुर, विशाखापट्टनम, नागपुर समेत कई जगहों पर जाकर इलाज करा चुके है लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

लोहारपारा में किडनी की बीमारी से लोगों की हो रही मौत

फ्लोराइड युक्त पानी बना जहर

ग्रामीणों का कहना है कि फ्लोराइड युक्त पानी की वजह से किडनी की बीमारी फैल रही है और इसके कारण लगातार यहां मौतों का सिलसिला जारी है, गांव के हैंडपंप से भी फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है, गांववालों की मानें तो पीने के पानी का और कोई साधन नहीं होने के कारण फ्लोराइडयुक्त पानी पीना उनकी मजबूरी हो गई है.

किडनी की बीमारी से लोगों में दहशत

किडनी की बीमारी लगातार फैलने से यहां के रहवासियों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो 2005 से अब तक किडनी की बीमारी से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3 लोग अब भी इस बीमारी के शिकार है, और इनका इलाज चल रहा है. एक तरफ लाइलाज बीमारी और दूसरी तरफ प्रशासन की अनदेखी से भी ग्रामीण मायूस है. किडनी की इस बीमारी की चपेट में अब मासूम बच्चे भी आने लगे है जिससे परिजन काफी डरे हुए है.

प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं लेने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेज कर जांच करवाने का आश्वासन दे रहे हैं.

बीजापुर: पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं बीजापुर जिले के भोपालपटनम के लोहारपारा के लोग किडनी की बीमारी से मौत के मुंह में समा रहे है. किडनी की बीमारी से गरियाबंद जिले के बाद बीजापुर जिले के भोपालपट्नम में भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा ही है. कुछ दिन पहले ही इस गांव में किडनी की बीमारी से पीड़ित एक ग्रामीण की मौत हो गई थी, और ऐसे ही कई लोग और है जो इस बीमारी से पीड़ित है.बीमारी से परेशान लोग हर जगह जाकर अपना इलाज करा चुके है, लेकिन कहीं भी उनकी बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. किडनी की बीमारी से पीड़ित यहां के ग्रामीण बीजापुर, जगदलपुर, रायपुर, विशाखापट्टनम, नागपुर समेत कई जगहों पर जाकर इलाज करा चुके है लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

लोहारपारा में किडनी की बीमारी से लोगों की हो रही मौत

फ्लोराइड युक्त पानी बना जहर

ग्रामीणों का कहना है कि फ्लोराइड युक्त पानी की वजह से किडनी की बीमारी फैल रही है और इसके कारण लगातार यहां मौतों का सिलसिला जारी है, गांव के हैंडपंप से भी फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है, गांववालों की मानें तो पीने के पानी का और कोई साधन नहीं होने के कारण फ्लोराइडयुक्त पानी पीना उनकी मजबूरी हो गई है.

किडनी की बीमारी से लोगों में दहशत

किडनी की बीमारी लगातार फैलने से यहां के रहवासियों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो 2005 से अब तक किडनी की बीमारी से 16 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3 लोग अब भी इस बीमारी के शिकार है, और इनका इलाज चल रहा है. एक तरफ लाइलाज बीमारी और दूसरी तरफ प्रशासन की अनदेखी से भी ग्रामीण मायूस है. किडनी की इस बीमारी की चपेट में अब मासूम बच्चे भी आने लगे है जिससे परिजन काफी डरे हुए है.

प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं लेने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेज कर जांच करवाने का आश्वासन दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.