बीजापुर: नगर पंचायत भोपालपट्टनम में पिछले 6 महीने से स्ट्रीट लाइट बंद है. नगर पंचायत के उदासीन रवैये के चलते नगर के 15 वार्डों में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है. कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि नगर की सड़कें व गलियां लंबे अरसे से अंधेरे में डूबी हुई है. हालांकि, मेन रोड में कुछ सोलर लाइटें जल रही है. स्ट्रीट लाइट बंद रहने से जहां सड़क पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं चोरी की आशंका भी रहती है.
पिछले 6 माह से यह समस्या जस की तस है. लेकिन इसके समाधान की दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही.नगर पंचायत के अमले की मानें तो नगर में स्ट्रीट लाइट का ठेका संचालनालय रायपुर के ठेकेदार को दिया गया. अगले 5 सालों तक लाइट का मेंटेनेंस यही कंपनी देखेगी. ठेकेदार ने खंभों में लाइट तो लगा दिया, लेकिन इसका मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सड़कें अंधकारमय है. नगरवासी परेशान हैं.
कांकेर: सरकारी कार्यालयों पर 7 करोड़ से ज्यादा रुपये का बिजली बिल बकाया
राजस्व निरीक्षक डी. भुनेश्वर बताते हैं कि नगर के 15 वार्डों में 450 स्ट्रीटलाइट लगाई गई है. लेकिन पिछले 6 माह से अधिक समय से ये बंद पड़ी है. इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार की है. फोन करने से ठेकेदार फोन नहीं उठाता है. मेंटेनेंस के अभाव में नगर में पूरी तरह से स्ट्रीट लाइट बंद है. इस बारे में पत्राचार भी किया गया पर ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ा.
नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम भी इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि रायपुर की कंपनी ने स्ट्रीट लाइट का ठेका लिया है. ठेकेदार को बदलने की कार्रवाई को PIC में किया गया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक भोपालपट्टनम के दौरे में है. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी विधायक को भी दी गई है.