बीजापुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी की है. प्रदेश सभी धान खरीदी केंद्रों में धान का भरमार है. अब धान खरीदी केंद्रों में धान उठाव नहीं होने के कारण समिति प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई है. बेमौसम बारिश और ओस के कारण धान खराब होने की आशंका है.
जांजगीर चांपाः धान खरीदी केन्द्र में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजापुर जिले के भोपालपट्नम, उसूर और भैरमगढ़ में अलग-अलग धान खरीदी केंद्र बने हुए हैं. धान खरीदी पर्याप्त मात्रा में किया गया है. कई जगह धान उठाव नहीं होने के कारण धान खराब होने का डर है. धान खरीदी केंद्रों में परिवहन को लेकर लापरवाही की खबर है. क्षमता से ज्यादा परिवहन किया जा रहा है. धान खरीदी केंद्रों में पर्ची ज्यादा काटा जा रहा है. एक पर्ची में दो वाहनों के बराबर वजन धान परिवहन करने की खबर है.
धान खरीदी केंद्र में घुसे हाथी, चौकीदार को उतारा मौत के घाट
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई
ETV भारत की टीम ने बीजापुर DMO प्रमोद कुमार से मामले की जानकारी ली. DMO ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों से क्षमता परिवहन किया जा रहा है. धान खरीदी केंद्रों से परिवहन का काम जारी है. नियमों का पालन किया जा रहा है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.
धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही
आवपल्ली के लैम्पस प्रबंधक विष्णु प्रसाद साहू ने कहा कि धान का परिवहन के दौरान निगरानी के लिए ग्रामीणों को रखा गया है. आवापल्ली, उसूर और बासागुड़ा में भी ज्यादा मात्रा में धान की खरीदी हुई है. धान परिवहन जारी है. कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. जबकि धान खरीदी केंद्रों से लापरवाही की बू आ रही है.