बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. यह कुटरू थाना क्षेत्र का मामला है. बरगापारा भैंसा बाड़ी के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एएसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि की है. एक दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में पुल निर्माण कार्य में लगी एक स्वाइल टेस्टिंग मशीन को भी आग के हवाले कर दिया था.
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियां जलाई
इससे पहले 21 जनवरी को नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थी. सड़क निर्माण में लगी कंपनियों को भारी नुकसान भी हुआ. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था.
नक्सलियों की धमकी का पर्चा!
नक्सलियों का एक कथित पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें नक्सलियों ने 15 लोगों को धमकी भरा पत्र भेजा है. इनमें पत्रकार, भाजपा नेता और व्यापारी शामिल हैं. पत्रकारों को नामजद धमकी दी गई है. जनता द्वारा सबक सिखाये जाने का जिक्र किया गया है. 1 साल पहले भी चेतावनी दिए जाने का जिक्र है. बीजापुर जिले में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए घटना का अंजाम दे रहे हैं. कहीं पोस्टर फेंक कर तो कहीं वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
नक्सलियों का उत्पात
21 जनवरी 2022: बीजापुर और उससे लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण में लगी 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
23 दिसंबर 2021: बीजापुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए क्रेस प्लांट को ब्लास्ट (Craser plant blasted bijapur ) करने के साथ ही तीन गाड़ियों को भी आग के (naxalites set fire vehicles bijapur ) हवाले किया. लगभग 15 नक्सली आवापल्ली से बासागुड़ा के बीच मुर्दोण्डा पहुंचे और रात के वक्त इस घटना को अंजाम दिया.
23 मई 2021: बीजापुर में चेरपाल के पास रेत से भरे ट्रक को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
12 अप्रैल 2021: बीजापुर में नक्सलियों ने पांच गाड़ियों में आग लगा दी. नक्सलियों ने एनीकेट के काम में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. वहां काम कर रहे मजदूर भी दहशत से वहां से चले गए.
22 मार्च 2021: बीजापुर में मोबाइल टावर के लिए खुदाई में लगी दो गाड़ियों में नक्सलियों ने आग लगा दी.