ETV Bharat / state

दहशत फैलाने नक्सलियों ने 8 किमी तक लगाया पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त - नक्सलवाद को खत्म

नक्सलियों ने कुटरु इलाके में तकरीबन 8 किलोमीटर तक बैनर-पोस्टर लगाकर और सड़क के बॉर्डर पर लाल स्याही से कम्युनिस्ट जयंती मनाने की अपील की है.

नक्सलियों ने 8 किमी तक लगाया बैनर
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:52 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 8:28 AM IST

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने नैमेड, कुटरु, गुदमा और मसेगुण्डा नाला के पास तकरीबन 8 किलोमीटर तक बैनर-पोस्टर लगाया है. साथ ही नैमेड सड़क के बॉर्डर में लगे सफेद पट्टी पर भी नक्सलियों ने लाल रंग से कम्युनिस्ट जयंती मनाने की अपील की है.

नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील

बता दें कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नैमेड के कुटरु इलाके से ही सलवा जुडूम अभियान चलाया गया था, लेकिन उसी मार्ग में नक्सलियों के बैनर-पोस्टर देखकर इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. बैनरों पर 'पश्चिम बस्तर डीजल कमेटी के द्वारा उल्लेख किया गया है कि कम्युनिस्ट जयंती को हर्षोल्लास से मनाया जाए'.

जयंती मनाने की अपील की
सड़क पर नक्सलियों ने फैलाए बैनर
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील

बैनर जब्त
फिलहाल जिला पुलिस बल और PDS की पूरी टीम उस सड़क पर पहुंचकर सड़क पर लिखे हुए जगह को काले रंग से मिटाए. इसके अलाव पेड़ों पर लगे बैनर-पोस्टर को भी कब्जे में लिया.

नक्सलियों  के लिखे को मिटाते जवान
नक्सलियों के लिखे को मिटाते जवान

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने नैमेड, कुटरु, गुदमा और मसेगुण्डा नाला के पास तकरीबन 8 किलोमीटर तक बैनर-पोस्टर लगाया है. साथ ही नैमेड सड़क के बॉर्डर में लगे सफेद पट्टी पर भी नक्सलियों ने लाल रंग से कम्युनिस्ट जयंती मनाने की अपील की है.

नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील

बता दें कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नैमेड के कुटरु इलाके से ही सलवा जुडूम अभियान चलाया गया था, लेकिन उसी मार्ग में नक्सलियों के बैनर-पोस्टर देखकर इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. बैनरों पर 'पश्चिम बस्तर डीजल कमेटी के द्वारा उल्लेख किया गया है कि कम्युनिस्ट जयंती को हर्षोल्लास से मनाया जाए'.

जयंती मनाने की अपील की
सड़क पर नक्सलियों ने फैलाए बैनर
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील
नक्सलियों की जयंती मनाने की अपील

बैनर जब्त
फिलहाल जिला पुलिस बल और PDS की पूरी टीम उस सड़क पर पहुंचकर सड़क पर लिखे हुए जगह को काले रंग से मिटाए. इसके अलाव पेड़ों पर लगे बैनर-पोस्टर को भी कब्जे में लिया.

नक्सलियों  के लिखे को मिटाते जवान
नक्सलियों के लिखे को मिटाते जवान
Intro:बीजापुर - नक्सलियों ने नैमेड से कुटरू के बीच मुख्य सड़क के बीचों-बीच और सड़क के दोनों और पेड़ों में पोस्टर और बैनर लगाया पश्चिम बस्तर रीजनल कमेटी के द्वारा कमनिस्ट 15 वी जयंती मनाने की अपील उल्लेख है नैमेड व कुटरु के बीच गुदमा के मसेगुण्डा नाला पास करीब आठ किलोमीटर में जमकर बेनर पोस्टर लगया गया Body:वही डामरीकरण के मुख्य सड़क पर बॉर्डर में लगे सफेद पट्टी पर भी माओवादियों ने लाल रंग से जयंती मनाने की उल्लेखित की है वही जिला पुलिस बल और पीडीएस की पूरी टीम उस सड़क पर पहुंचकर सड़क पर लिखे हुए जगह को काले रंग से मिटा रहे हैं वही बैनर पोस्टर को जमा कर रहे हैंConclusion:नक्सलवाद को खत्म करने का एक अभियान जो सलवा जुडूम के नाम से जाना जाता है या अभियान भी इसी मार्ग से शुरू हुआ था और आज उसी मार्ग में जमकर बैनर पोस्टर देखकर इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है बने मुख्य सड़क पर बीचोबीच पोस्टर बैनर के अलावा सड़क पर लिखा गया है पश्चिम बस्तर डीजल कमेटी के द्वारा उल्लेख किया गया है कि कम्युनिस्ट जयंती को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरी सुरक्षा के साथ सड़क पर लिखे हुए को काला से और लकी विनर पोस्टर को कब्जे में कर रही है
Last Updated : Oct 30, 2019, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.