बीजापुरः जिले मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगा दिए. गंगालूर मार्ग के बीच सड़क पर नक्सलियों बैनर लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया. मौके पर नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ पर्चे भी फेंके. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चों में केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया गया है. नक्सलियों ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताया है.
दंतेवाड़ा: एक इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
भूअर्जन नीति के खिलाफ नक्सलियों ने फेंका पर्चा
छत्तीसगढ़ भू-अर्जन नीति के खिलाफ भी नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने आठ बिंदुओं पर गंगालूर एरिया कमेटी की ओर से जाने वाले मार्ग पर पर्चा फेंककर विरोध जताया है. फेंके गये पर्चे में नक्सली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जोर-शोर से मनाए जाने की बात कही है. नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों को बिना शर्त जेल से रिहा करने की मांग भी की है. नक्सलियों ने पर्चे में आठ मार्च से हस्ताक्षर अभियान शुरू किए जाने की जानकारी दी है.
पुलिस कार्रवाई से नक्सलियों में डर
हालांकि, पुलिस के लगातार सर्चिंग अभियान के चलते नक्सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में असफल रहे हैं. लंबे अंतराल के बाद गंगालूर मार्ग में भारी मात्रा में बैनर पोस्टर देखा गया. बैनर पोस्टर मिलने के बाद एक बार फिर जिले में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. नक्सली फिर इलाके में उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हुए हैं.