ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासियों को उतारा मौत के घाट - Naxalites set up Jan Adalat in Bijapur

बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने आदिवासी ग्रामीणों को मार डाला. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है लेकिन परिजनों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है.janadalat in Bijapur

janadalat in Bijapur
बीजापुर में जनअदालत लगाकर ग्रामीणों की हत्या
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 2:31 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में मौत की सजा दी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने ग्रामीणों की निर्मम हत्या की है. दोनों मृतक बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा और पूसनार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों का नाम राजू मोडियम और दूला कोडमे. पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की गई. killed tribal villagers in janadalat in Bijapur

नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की खबर

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जनअदालत में ग्रामीणों की हत्या के बारे में कहा-"सूचना मिली है. जांच की जा रही है. अब तक परिजन शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे है.

दोनों ग्रामीण युवक शादी शुदा है, और इनके बच्चे भी है, जो पेदाकोरमा व बोडला पुसनार गांव में रहते है. सूत्रों ने बताया कि जब इन युवाओं को नक्सलियों ने पकड़ कर जन अदालत में फैसला सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी मौजूद रही. पत्नियों ने मार्मिक अपील भी कर पतियों को छोड़ने कहा लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और जन के फैसला को मानते हुए रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई. बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और बोडला पूसनार निवासी दुला कोड़मे हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि ये दोनों युवकों का अक्सर बीजापुर आना जाना लगा रहता था. इससे नक्सलियों को पुलिस मुखबिरी का शक हो गया था. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा इसकी जानकारी अभी नहीं आई है. परिजनों से सूचना मिलने पर ही पुष्टि की जा सकती है.

बीजापुर: नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में मौत की सजा दी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने ग्रामीणों की निर्मम हत्या की है. दोनों मृतक बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा और पूसनार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों का नाम राजू मोडियम और दूला कोडमे. पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की गई. killed tribal villagers in janadalat in Bijapur

नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की खबर

बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जनअदालत में ग्रामीणों की हत्या के बारे में कहा-"सूचना मिली है. जांच की जा रही है. अब तक परिजन शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे है.

दोनों ग्रामीण युवक शादी शुदा है, और इनके बच्चे भी है, जो पेदाकोरमा व बोडला पुसनार गांव में रहते है. सूत्रों ने बताया कि जब इन युवाओं को नक्सलियों ने पकड़ कर जन अदालत में फैसला सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी मौजूद रही. पत्नियों ने मार्मिक अपील भी कर पतियों को छोड़ने कहा लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और जन के फैसला को मानते हुए रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई. बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और बोडला पूसनार निवासी दुला कोड़मे हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि ये दोनों युवकों का अक्सर बीजापुर आना जाना लगा रहता था. इससे नक्सलियों को पुलिस मुखबिरी का शक हो गया था. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा इसकी जानकारी अभी नहीं आई है. परिजनों से सूचना मिलने पर ही पुष्टि की जा सकती है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.