ETV Bharat / state

बीजापुर : नक्सलियों की JMWP डिवीजन कमेटी तेलंगाना ने मुलगू जिला बंद का किया आह्वान - chhattisgarh news

नक्सलियों की JMWP डिवीजन कमेटी तेलंगाना ने पर्चा जारी कर मुलगू जिला बंद का आव्हान किया है. नक्सलियों ने यह आह्वान बीजापुर जिले के इलमीड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमलडोडी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की शहादत में किया है.

नक्सलियों की JMWP डिवीजन कमेटी तेलंगाना ने मुलगू जिला बंद का किया आह्वान
नक्सलियों की JMWP डिवीजन कमेटी तेलंगाना ने मुलगू जिला बंद का किया आह्वान
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:43 AM IST

बीजापुर : 18 जनवरी की सुबह बीजापुर जिले के इलमीड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमलडोडी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter 2022 in Bijapur) हुई थी. इसमें मारे गए अपने साथियों की पहचान बताते हुए नक्सलियों ने तेलुगु भाषा में पर्चा जारी कर उनके नामों का खुलासा किया है. यही नहीं नक्सलियों ने घटना के विरोध में मुलगू जिला बंद किये जाने का आह्वान भी किया है. दूसरी ओर मुठभेड़ में मारे गए तीनो नक्सलियों के शव बीजापुर लाये गए हैं. यहां पीएम व शिनाख्त की कार्यवाही की जाएगी.

18 जनवरी को हुई थी मुठभेड़, तीन नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि 18 जनवरी की सुबह 7 से 8 बजे तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों के साझा ऑपरेशन में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी. जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ 01 एलएमजी 01 एसएलआर समेत लांचर बरामद किया था. मुठभेड़ में एक ग्रेहाउंड्स जवान भी घायल हुआ था, जिसे एयरलिफ्ट कर पहले तेलंगाना के वारंगल ले जाया गया. फिर वहां से हैदराबाद रेफर किया गया था. हैदराबाद में जवान का इलाज जारी है.

सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

पर्चा जारी कर मारे गए नक्सलियों के नामों का किया खुलासा

वहीं दूसरी ओर घटना के बाद नक्सलियों के जेएमडब्ल्यूपी डिवीजन कमेटी तेलंगाना (JMWP Division Committee of Naxalites Telangana) ने तेलुगु भाषा में पर्चा जारी कर मारे गये अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है. पर्चे में उल्लेख है कि मारे गए नक्सलियों में दो छत्तीसगढ़ और एक तेलंगाना का नक्सली है. इनमें वेंकटापुरम एरिया कमेटी सचिव संता उर्फ मड़काम और कोयासी मुयाल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल का रहने वाला शामिल था. जबकि नरेश कोम्मूला जगैयापेटा भूपालपल्ली तेलंगाना का निवासी था.

बीजापुर : 18 जनवरी की सुबह बीजापुर जिले के इलमीड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमलडोडी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter 2022 in Bijapur) हुई थी. इसमें मारे गए अपने साथियों की पहचान बताते हुए नक्सलियों ने तेलुगु भाषा में पर्चा जारी कर उनके नामों का खुलासा किया है. यही नहीं नक्सलियों ने घटना के विरोध में मुलगू जिला बंद किये जाने का आह्वान भी किया है. दूसरी ओर मुठभेड़ में मारे गए तीनो नक्सलियों के शव बीजापुर लाये गए हैं. यहां पीएम व शिनाख्त की कार्यवाही की जाएगी.

18 जनवरी को हुई थी मुठभेड़, तीन नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि 18 जनवरी की सुबह 7 से 8 बजे तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों के साझा ऑपरेशन में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी. जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ 01 एलएमजी 01 एसएलआर समेत लांचर बरामद किया था. मुठभेड़ में एक ग्रेहाउंड्स जवान भी घायल हुआ था, जिसे एयरलिफ्ट कर पहले तेलंगाना के वारंगल ले जाया गया. फिर वहां से हैदराबाद रेफर किया गया था. हैदराबाद में जवान का इलाज जारी है.

सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

पर्चा जारी कर मारे गए नक्सलियों के नामों का किया खुलासा

वहीं दूसरी ओर घटना के बाद नक्सलियों के जेएमडब्ल्यूपी डिवीजन कमेटी तेलंगाना (JMWP Division Committee of Naxalites Telangana) ने तेलुगु भाषा में पर्चा जारी कर मारे गये अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है. पर्चे में उल्लेख है कि मारे गए नक्सलियों में दो छत्तीसगढ़ और एक तेलंगाना का नक्सली है. इनमें वेंकटापुरम एरिया कमेटी सचिव संता उर्फ मड़काम और कोयासी मुयाल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल का रहने वाला शामिल था. जबकि नरेश कोम्मूला जगैयापेटा भूपालपल्ली तेलंगाना का निवासी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.