बीजापुर : बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके के जंगल में पुलिस (Naxalite encounter in Bijapur) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने की है.
बीजापुर में महत्वपूर्ण नक्सली घटनाएं
23 मार्च 2021 को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवानों की शहादत हो गए और 19 जवान घायल हो गए थे.
25 मार्च 2021 को कोंडागांव जिले के केशकाल इलाका अंतर्गत कुएंमारी में सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को नक्सलियों में दिन दहाड़े आग के हवाले कर दिया.
3 अप्रैल 2021 को हुए मुठभेड़ में एक कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. सर्चिंग पर निकले जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में करीब 24 जवान शहीद हो गए थे.
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल 2021 को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. 23 अप्रैल 2021 को हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था.
5 नवंबर 2021 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के बटेर गांव से 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था. हालांकि तीन दिन बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों को छोड़ दिया.
12 नवंबर 2021 को बीजापुर जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर सर्वेक्षण के लिए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया था. 6 दिन बाद उनकी पत्नी ने उन्हें छुड़ाकर लाया था.
27 नवंबर 2021 को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया. इसकी वजह से माल गाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गईं.