बीजापुर: पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों में सायबो माड़वी जिसकी उम्र 19 साल है. बीजू लेकाम जिसकी उम्र 19 साल है. भगत राम जिसकी उम्र 24 साल है. इसके साथ ही अन्य दो फरार सदस्यों के नाम मंगू कड़ियाम जिसकी उम्र 20 साल है. जो मिलिशिया का कमंडर है. बोमड़ा फरसा जिसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने पकड़े गये तीनों मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर भागते हुये पत्तागोदाम के पास झाड़ियों में फेंके गये चाकू और गुप्ती को बरामद किया है.
अपहरण कर हत्या करने के मामले में थे शामिल: पकड़े गये मिलिशिया सदस्य थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 18 दिसम्बर 2022 को धुसावड़ निवासी रामलाल पोयाम को घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल थे. पकड़े गये तीनों माओवादियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या
माओवादी लगातार दर्ज करा रहे उपस्थिति: माओवादी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसी ना किसी प्रकार से घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में भले ही नाकाम हो रहे हों, लेकिन वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं चूक रहे हैं. आवापल्ली थाना से करीब 100 मीटर दूर केसर प्लांट को आग लगाया दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस की लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.