ETV Bharat / state

militia commander arrested: बीजापुर में पुलिस की रेकी करने आये 3 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार - recce of police in bijapur

होली डयूटी में तैनात पुलिस के जवानों पर हमला करने के मक्सद से माओवादी संगठन मिलिशिया कमांडर मंगू और उसके साथी भैरमगढ़ आए थे. जो पुलिस की रेकी कर रहे थे. जिन्हें भैरमगढ़ में घूमते समय पुलिस के जवानों ने देख कर पहचान लिया. जिसे देख कर 03 मिलिशिया के सदस्यों को पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया है. लेकिन दो लोग भागने में सफल रहे.

militia commander arrested
मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:02 AM IST

बीजापुर: पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों में सायबो माड़वी जिसकी उम्र 19 साल है. बीजू लेकाम जिसकी उम्र 19 साल है. भगत राम जिसकी उम्र 24 साल है. इसके साथ ही अन्य दो फरार सदस्यों के नाम मंगू कड़ियाम जिसकी उम्र 20 साल है. जो मिलिशिया का कमंडर है. बोमड़ा फरसा जिसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने पकड़े गये तीनों मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर भागते हुये पत्तागोदाम के पास झाड़ियों में फेंके गये चाकू और गुप्ती को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: Naxalite incidents in bijapur : बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली वारदात, नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग

अपहरण कर हत्या करने के मामले में थे शामिल: पकड़े गये मिलिशिया सदस्य थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 18 दिसम्बर 2022 को धुसावड़ निवासी रामलाल पोयाम को घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल थे. पकड़े गये तीनों माओवादियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या

माओवादी लगातार दर्ज करा रहे उपस्थिति: माओवादी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसी ना किसी प्रकार से घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में भले ही नाकाम हो रहे हों, लेकिन वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं चूक रहे हैं. आवापल्ली थाना से करीब 100 मीटर दूर केसर प्लांट को आग लगाया दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस की लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.

बीजापुर: पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों में सायबो माड़वी जिसकी उम्र 19 साल है. बीजू लेकाम जिसकी उम्र 19 साल है. भगत राम जिसकी उम्र 24 साल है. इसके साथ ही अन्य दो फरार सदस्यों के नाम मंगू कड़ियाम जिसकी उम्र 20 साल है. जो मिलिशिया का कमंडर है. बोमड़ा फरसा जिसकी उम्र 19 साल है. पुलिस ने पकड़े गये तीनों मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर भागते हुये पत्तागोदाम के पास झाड़ियों में फेंके गये चाकू और गुप्ती को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: Naxalite incidents in bijapur : बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली वारदात, नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग

अपहरण कर हत्या करने के मामले में थे शामिल: पकड़े गये मिलिशिया सदस्य थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 18 दिसम्बर 2022 को धुसावड़ निवासी रामलाल पोयाम को घर से अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल थे. पकड़े गये तीनों माओवादियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: Priest murder in bastar बीजापुर में मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी की हत्या

माओवादी लगातार दर्ज करा रहे उपस्थिति: माओवादी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसी ना किसी प्रकार से घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में भले ही नाकाम हो रहे हों, लेकिन वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं चूक रहे हैं. आवापल्ली थाना से करीब 100 मीटर दूर केसर प्लांट को आग लगाया दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस की लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.