बीजापुर: बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी तीन दिवसीय दौरे पर भोपालपट्टनम गए हुए हैं. दौरे के पहले दिन उन्होंने अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान कांदला और कोंडामोसम के ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपनी परेशानियां बताईं.
कांदला गांव के ग्रामीणों ने विधायक से बोच्चाबागु नाले में चेक डैम और बोरिंग की मांग की है. ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विक्रम शाह मंडावी ने डैम बनाने की स्वीकृति दी है. भोपालपट्टनम क्षेत्र में कृषि एक मुख्य व्यवसाय है, इसलिए यहां के लोग शासन-प्रशासन से सिंचाई सुविधाओं को लेकर मांग करते रहते हैं.
पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कलेक्टर और डीएफओ
ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण
यह पहला अवसर है जब जिले के किसी बड़े जनप्रतिनिधि ने कांदला और कोंडामोसम गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकत की हो. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 20 साल बाद कोई विधायक इस गांव तक पहुंचा है. अंदरूनी इलाका होने के कारण इस गांव तक जनप्रतिनिधियों की पहुंच नहीं है. विक्रम शाह से मुलाकात करने के बाद ग्रामीण बेहद खुश नजर आए.
कवर्धा: कुंडा में ममता चंद्राकर ने ग्रामीणों से की मुलाकात, कॉलेज निर्माण की दी सौगात
ये लोग रहे उपस्थित
सुदूर अंचल के दौरे के दौरान मंडावी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर गौतम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.