बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बसे आदेड़ गांव से 12 वर्षीय जमलो मड़कामी तेलंगाना काम करने गई थी. इस दौरान 25 मार्च को हुए लॉकडाउन के कारण वह तेलंगाना में फंस गई थी, जिसके बाद उसने पैदल ही घर वापस जाने का सोचा. इसके बाद पूरी टीम पगडंडी वाले रास्ते के जरिए जंगल से होते हुए अपने साथियों के साथ घर लौट रही थी.
इस बीच घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि जमलो के परिवार को 1 लाख रुपए आपदा कोष और 4 चार लाख रुपये अपने मद से दिया है.
पढ़ें: LOCKDOWN: खोली जा सकेंगी कुछ दुकानें, मॉल और शराब दुकानों को छूट नहीं
साथ ही आगे कुछ भी सहायता की जरूरत पड़ेगी, तो उन्होंने सदैव खड़े रहने की बात कही है.वहीं विधायक ने परिवार से मिलकर सांत्वना दी है. बता दें, राजस्थान के एक सांसद ने अपनी एक महीने का वेतन जम्मू के परिवार को सहायता के रूप में सौंपा है.