ETV Bharat / state

बीजापुर में मिलिशिया प्लाटून कमांडर गिरफ्तार, मुरली ताती की हत्या में था शामिल - बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार

Two Naxalites Arrested in bijapur: बीजापुर में पुलिस और CRPF ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली में से एक नक्सली ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल था.

Two Naxalites Arrested in bijapur
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:09 AM IST

बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घने जंगलों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार (two naxalites arrested in bijapur) किया गया. गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली मिलीशिया प्लाटून कमांडर (Militia platoon commander arrested in bijapur ) था. जिसका नाम लक्ष्मण हेमला बताया जा रहा है. दूसरे नक्सली का नाम आयतु ताती है. मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर के पद पर तैनात था. एक नक्सली ASI मुरली ताती की हत्या में भी शामिल था.

दोनों नक्सलियों को गंगालूर थाना क्षेत्र के काडेनार जंगल से गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ संयुक्त दल ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूटपाट व आगजनी, रोड काटने के काम में शामिल थे. दोनों नक्सलियों के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित था. नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

कौन है मुरली ताती

गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार में नक्सलियों ने 21 अप्रैल 2021 को ASI मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. अपहरण के तीन दिन बाद जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया था.

बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घने जंगलों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार (two naxalites arrested in bijapur) किया गया. गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली मिलीशिया प्लाटून कमांडर (Militia platoon commander arrested in bijapur ) था. जिसका नाम लक्ष्मण हेमला बताया जा रहा है. दूसरे नक्सली का नाम आयतु ताती है. मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर के पद पर तैनात था. एक नक्सली ASI मुरली ताती की हत्या में भी शामिल था.

दोनों नक्सलियों को गंगालूर थाना क्षेत्र के काडेनार जंगल से गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ संयुक्त दल ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूटपाट व आगजनी, रोड काटने के काम में शामिल थे. दोनों नक्सलियों के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित था. नक्सलियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

कौन है मुरली ताती

गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार में नक्सलियों ने 21 अप्रैल 2021 को ASI मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. अपहरण के तीन दिन बाद जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.