बीजापुर: सुकमा के जगरगुंडा में शनिवार हुए नक्सली हमले के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है. नोट में नक्सलियों ने पूरे बस्तर को पुलिस कैंप में बदलने का आरोप लगाया. माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा- "चार महीनों में कुल 9 कैंप खोलकर इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है. अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन व विमानों की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही मिनपा कैंप सहित दूसरे थानों और कैंपों में फायरिंग व बमबारी की रिहर्सल की जा रही है."
गंगा ने प्रेस नोट में केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी करने का भी आरोप लगाया. माओवादी नेता ने मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना आंध्र जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है.
chhattisgarh big naxal attack : छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों की बड़ी वारदातें
सुकमा के जगरगुंडा में शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब जगरगुंडा व कुन्देड़ के बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि डेढ़ घंटे चली. DRG के जवानों ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया. कोई जवान जख्मी नहीं हुआ. पुरानी सड़क को ओपन करने के लिए जवान निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. "
बीजापुर में ही शनिवार को गंगालूर इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली के पास भारी मात्रा में विस्फोटक भी रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार नक्सली लूट और हत्या की कई घटनाओं में शामिल था. DRG और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई कर ये सफलता पाई है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सली घटनाएं बढ़ गई है. जिससे पूरे बस्तर संभाग में सर्चिंग तेज कर दी गई है.