बीजापुर: रविवार को नक्सलियों ने भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद सोमवार को नीलकंठ ककेम के गृहग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. नीलकंठ ककेम को उनकी पुत्री अंजली और भतीजा अशोक द्वारा मुखाग्नि दी गई. दिवंगत भाजपा नेता के परिवार में पत्नी ललिता के अलावा चार छोटे बच्चे हैं. गृह ग्राम पैकरम में अंतिम दर्शन के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक और परिजन शामिल हुए थे. जिसमे भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे थे. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
अंतिम यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता: ककेम की अंतिम यात्रा में भाजपा के पूर्व वनमंत्री महेश गागडा, वरिष्ट भाजपा नेता जी वेंकट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, भाजपा नेता बलदेव उरसा, जिलाराम राना, लव रायडु सहित अन्य नेता शामिल हुए.
धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है आवापल्ली: बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके को धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. इसी गांव में नक्सलियों ने इसके पहले भी एक नेता की हत्या की गई थी. घटना के बाद से जिले के भैरमगढ़, भोपालपटनम समेत आवापल्ली ब्लॉक के मुख्यालय समेत अंदरूनी ग्राम के ग्रामीण डरे हुए हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
शादी में पैतृक गांव आवापल्ली गए हुए थे ककेम: रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की सरेआम हत्या की थी. नीलकंठ कक्केम उसूर मंडल के बीजेपी अध्यक्ष थे. वह बीते 15 साल से इस पद को संभाल रहे थे. नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद पर्चा फेंकर कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली. बताया जा रहा है कि नीलकंठ कक्केम अपनी साली की शादी में पैतृक गांव आवापल्ली गए हुए थे. इस दौरान नक्सली आए और परिवार के सामने ही बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया. माओवादियों ने कुल्हाडी से बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम को काट डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.