बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में कोटवारों की बैठक ली. बैठक में कोटवारों से टीकाकरण कराने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहभागिता अपील की गई. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है. कलेक्टर ने कोटवारों से ग्रामीण अंचल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने को कहा है. कोटवारों से टीका लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को भी कहा गया है.
लक्षण दिखते ही तुरंत कराएं जांच
कलेक्टर ने बताया कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज के बाद 6 से 8 सप्ताह में दूसरी डोज लगाई जाती है. कलेक्टर ने कोविड टीका लगाने के बाद भी संक्रमण से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सजगता बरतने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण की गति तेज है. अभी लक्षण भी तुरंत पता नहीं चल रहा है. लिहाजा शरीर में दर्द, कमजोरी या थकान महसूस होने पर तुरंत कोविड जांच कराएं.
मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे
कोटवारों ने अपनी मांगों से कराया अवगत
कलेक्टर ने कोटवारों को टीकाकरण कराने और संक्रमण से बचाव के लिए हाट-बाजारों और गांवों में मुनादी कर लोगों को समझाने के लिए कहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन को भी ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिए गए हैं. इस दिशा में आम लोगों को सतर्कता बरतने के लिए समझाइश देने कहा गया है. बैठक में कोटवारों ने मानदेय समेत अन्य मांगों से कलेक्टर को अवगत कराया, जिसपर कलेक्टर ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.