बीजापुर: मोडकपाल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए बिजली के तार की चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. मृत जवान का नाम श्रीगोपाल बताया जा रहा है जो बिहार के जहानाबाद का रहने वाला था और बीजापुर में 170वीं बटालियन के चिनाकोड़ेपाल बटालियन में पदस्थ था. CRPF के डीआईजी कोमल सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक CRPF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. सर्चिंग के दौरान एक जवान बिजली की तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से उसके गृहग्राम जहानाबाद भेजा गया है.
पढ़ें: नक्सलियों ने किडनैप कर जवान को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव
बताया जा रहा है कि तार अवैध शिकार के लिए लगाया गया था. अवैध शिकार को रोकने में वन विभाग नाकाम नजर आ रहा है. वहीं वन विभाग के अधिकारी से संपर्क करने पर अधिकारियों का नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा है. अब देखना होगा कि वन विभाग इस ओर क्या कार्रवाई करता है.