बीजापुर: जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है, इंद्रावती नदी में आई बाढ़ की वजह से तिमेड, गोल्लगुड़ा, रामपुरम, देपाल समेत कई गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.
धनोरा, मिरतुर, चेरपाल सहित बासागुड़ा में हो रही बारिश की वजह से आवागमन ठप हो गया है. जिले के चारों ब्लॉक में अब तक टोटल 469.6 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं, जिले में औसत बारिश 117.4 मिलीमीटर दर्ज की गई.
पढ़ें : बारिश का कहर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही शबरी नदी, आस-पास के इलाके जलमग्न
ब्लॉकों में खोले गए बाढ़ राहत केंद्र
जिले में लगतार बारिश हो रही है. प्रशासन ने चारों ब्लॉकों में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष खोल रखा है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. अभी तक बारिश के चलते कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.