ETV Bharat / state

भारी बारिश से ऊफान पर इंद्रावती नदी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले जलमग्न हो गए है. इंद्रावती नदी में बाढ़ की वजह से प्रशासन ने किनारों पर बसे गांवों में हाईअलर्ट जारी कर दिया है.

उफान पर इंद्रावती नदी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:53 PM IST

बीजापुर: जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है, इंद्रावती नदी में आई बाढ़ की वजह से तिमेड, गोल्लगुड़ा, रामपुरम, देपाल समेत कई गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर,प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धनोरा, मिरतुर, चेरपाल सहित बासागुड़ा में हो रही बारिश की वजह से आवागमन ठप हो गया है. जिले के चारों ब्लॉक में अब तक टोटल 469.6 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं, जिले में औसत बारिश 117.4 मिलीमीटर दर्ज की गई.

पढ़ें : बारिश का कहर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही शबरी नदी, आस-पास के इलाके जलमग्न

ब्लॉकों में खोले गए बाढ़ राहत केंद्र

जिले में लगतार बारिश हो रही है. प्रशासन ने चारों ब्लॉकों में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष खोल रखा है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. अभी तक बारिश के चलते कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

बीजापुर: जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है, इंद्रावती नदी में आई बाढ़ की वजह से तिमेड, गोल्लगुड़ा, रामपुरम, देपाल समेत कई गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर,प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धनोरा, मिरतुर, चेरपाल सहित बासागुड़ा में हो रही बारिश की वजह से आवागमन ठप हो गया है. जिले के चारों ब्लॉक में अब तक टोटल 469.6 मिलीमीटर बारिश हुई वहीं, जिले में औसत बारिश 117.4 मिलीमीटर दर्ज की गई.

पढ़ें : बारिश का कहर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही शबरी नदी, आस-पास के इलाके जलमग्न

ब्लॉकों में खोले गए बाढ़ राहत केंद्र

जिले में लगतार बारिश हो रही है. प्रशासन ने चारों ब्लॉकों में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष खोल रखा है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. अभी तक बारिश के चलते कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

Intro:बीजापुर जिले में भारी बारिस के चलते नदी नाले उफान पर।
इंद्रावती नदी में पानी उफान के चलते तिमेड, गोल्लगुड़ा,रामपुरम,देपाल समेत कई गांव के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।



Body:धनोरा ,मिरतुर, चेरपाल सहित बासागुड़ा में बारिस के चलते आवागमन ढप।जनजीवन अस्त वयस्थ ।जिले के चारो ब्लाको में अब तक टोटल बारिस 469,6 हुई।पूरे जिले का बारिस का औसत अब तक 117,4 रहा।
Conclusion:वर्तमान स्थिति में जो जानकारी मिली है। उसमें बीजापुर 190,4 भैरमगढ़ में 103 ,भोपालपट्टनम में 166 इसके अलावा उसूर ब्लाक में 110,2 नापी गई है।
अभी भी लगतार बारिस हो रही है।
प्रशासन ने चारों ब्लाको में बाढ़ राहत नियंत्रण कछ खोल रखा है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। अभी तक बारिस के चलते कोई अप्रिय घटना की खबर नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.