ETV Bharat / state

बीजापुर में लगातार बारिश से हालत खराब - बीजापुर में कितनी बारिश हुई

heavy rain in bijapur: बीजापुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई इलाकों में बिजली सेवा बंद कर दी गई है. नदी नालों में पानी उफान पर है. जिले का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

People upset due to continuous rain in Bijapur
बीजापुर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 7:59 PM IST

बीजापुर: बीजापुर जिले में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश के कारण सभी नदी नाले ऊफान पर हैं. जिले के गंगालुर, कुटरु, फरसेगड़, तरलागुडा समेत कई पुल के ऊपर पानी बहने से आवगमन बंद है. राहगीर परेशान हैं. कई इलाकों में बिजली न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में ही हुई है. (bijapur rain update)

बीजापुर में बाढ़ का कहर

राशन सहित बहा ट्रैक्टर: इसके अलावा बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक मे आज एक और वाहन के नदी में बहने का मामला सामने आया है. दरअसल, भोपालपटनम से संड्रा गांव में ग्रामीणों का राशन ले जाते वक्त किसान का ट्रैक्टर नाले में बह गया. बताया जा रहा है कि शाम तकरीबन 4 बजे जल्लानाला के बीच ट्रैक्टर पहुंचते ही पानी बाहर अचानक तेज हो गया. ट्रैक्टर में सवार ग्रामीण व ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाते हुए नाले से बाहर आ गए. हालांकि पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर राशन के साथ बह गया.

बीजापुर में बारिश

मछली पकड़ने गया युवक बहा: बीजापुर में 706 मिमी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न है. इतना ही नहीं कई मकानों में पानी भर गया है. चार दिनों से हो रही मूसलाधर बारिश से एक कोबरा बटालियन का जवान भी बह गया था. जबकि मिंगाचल नदी में मछली पकड़ने गया ग्रामीण तेज बहाव में बह गया. (heavy rain in bijapur )

ग्रामीणों को किया गया अलर्ट: बारिश के कारण हैदराबाद और नागपुर से जिले में आने वाली बसें भी बंद है. शासन प्रशासन भी इलाके में मुस्तैदी से सभी नदी नालों पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. इलाके के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CG Weather Forecast: पूरे प्रदेश में बारिश फिर भी औसत से कम

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें: कडेनार में बाढ़ में बहे ग्रामीण का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. राजस्व और नगर सैनिक का अमला लगातार मिनगाचल नदी के चक्कर लगा रहा है. आसपास के कई गांवों में जहां बाढ़ का पानी पहुंचा है, वहां भी खोजबीन जारी है. आज सुबह दोबारा खोजबीन शुरू की गई है. लेकिन बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है.

बीजापुर: बीजापुर जिले में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश के कारण सभी नदी नाले ऊफान पर हैं. जिले के गंगालुर, कुटरु, फरसेगड़, तरलागुडा समेत कई पुल के ऊपर पानी बहने से आवगमन बंद है. राहगीर परेशान हैं. कई इलाकों में बिजली न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में ही हुई है. (bijapur rain update)

बीजापुर में बाढ़ का कहर

राशन सहित बहा ट्रैक्टर: इसके अलावा बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक मे आज एक और वाहन के नदी में बहने का मामला सामने आया है. दरअसल, भोपालपटनम से संड्रा गांव में ग्रामीणों का राशन ले जाते वक्त किसान का ट्रैक्टर नाले में बह गया. बताया जा रहा है कि शाम तकरीबन 4 बजे जल्लानाला के बीच ट्रैक्टर पहुंचते ही पानी बाहर अचानक तेज हो गया. ट्रैक्टर में सवार ग्रामीण व ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाते हुए नाले से बाहर आ गए. हालांकि पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर राशन के साथ बह गया.

बीजापुर में बारिश

मछली पकड़ने गया युवक बहा: बीजापुर में 706 मिमी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न है. इतना ही नहीं कई मकानों में पानी भर गया है. चार दिनों से हो रही मूसलाधर बारिश से एक कोबरा बटालियन का जवान भी बह गया था. जबकि मिंगाचल नदी में मछली पकड़ने गया ग्रामीण तेज बहाव में बह गया. (heavy rain in bijapur )

ग्रामीणों को किया गया अलर्ट: बारिश के कारण हैदराबाद और नागपुर से जिले में आने वाली बसें भी बंद है. शासन प्रशासन भी इलाके में मुस्तैदी से सभी नदी नालों पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. इलाके के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CG Weather Forecast: पूरे प्रदेश में बारिश फिर भी औसत से कम

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें: कडेनार में बाढ़ में बहे ग्रामीण का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. राजस्व और नगर सैनिक का अमला लगातार मिनगाचल नदी के चक्कर लगा रहा है. आसपास के कई गांवों में जहां बाढ़ का पानी पहुंचा है, वहां भी खोजबीन जारी है. आज सुबह दोबारा खोजबीन शुरू की गई है. लेकिन बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.