ETV Bharat / state

'बस्तर में शांति के लिए विकल्प ढूंढे भूपेश बघेल' - बीजापुर अपडेट न्यूज

बीजापुर के सिलगेर गोली कांड के पीड़ितों से पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम मिलने पहुंचे. उन्होंने भूपेश बघेल से बस्तर में शांति के लिए हरसंभव कोशिश करने का आग्रह किया.

former-cpi-mla-manish-kunjam-came-to-meet-victims-of-silger-in-bijapur
बीजापुर के सिलगेर गोली कांड के पीड़ितों से पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम मिलने पहुंचे
author img

By

Published : May 23, 2021, 2:12 PM IST

Updated : May 23, 2021, 2:34 PM IST

बीजापुर: जिले के बॉर्डर सिलगेर में 16 मई को हुए गोलीकांड के बाद CPI का एक जांच दल पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम के नेतृत्व में सिलगेर पहुंचा. सिलगेर पहुंच कर पीड़ित परिजनों और घायलों से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों को संबोधित किया. मनीष कुंजाम ने कहा कि बीते दिनों घटे घटनाक्रम की जानकारी ली गई. इस दौरान ग्रामीणों ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें यहां कैंप नहीं चाहिए. मनीष कुंजाम ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. जिसमें निर्दोष ग्रामीण मारे गए हैं. मनीष कुंजाम ने कहा कि ये घटना निंदनीय है. इसमें निर्दोष लोग मारे गए हैं.

पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम
'बस्तर में शांति के लिए विकल्प ढूंढे सीएम भूपेश बघेल'मनीष कुंजाम ने आगे दोहराया कि भूपेश बघेल सरकार कब तक खूनी खेल देखती रहेगी. यह बहुत गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार बस्तर में शांति के लिए वार्ता करें. जिससे बस्तर में शांति के लिए कुछ ना कुछ विकल्प निकले. भूपेश सरकार से उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. अब जिस पड़ाव पर आए हैं उस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि यह जो खून खराबे की घटना हो रही है. इसके लिए चर्चा की जाए ताकि बस्तर में शांति रहे.

ग्रामीणों ने 10 हजार की राशि लौटाई और जांच की मांग की

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों को 10 - 10 हजार रुपये की राशि दी गई. उसे ग्रामीण प्रशासन को लौटा रहे हैं. CPI के जांच सदस्यों की टीम में पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम, रमा सोढ़ी सीपीआई जिला सचिव सुकमा, कमलेश झाड़ी सीपीआई जिला सचिव बीजापुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश कुंजाम सुकमा मंजू कवासी, संजय झाड़ी, आनंद राव थे. सर्व आदिवासी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष व सदस्य भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

सिलगेर कैंप बवाल में मारे गए तीनों लोग नक्सली थे: आईजी सुंदरराज पी

बीजापुर के सिलगेर कैंप में 16 मई को हुई गोलीबारी में मारे गए 3 लोगों की पहचान नक्सलियों के रूप में हो चुकी है. तीनों DKMS सदस्य के रूप में अलग-अलग नक्सली संगठन के साथ काम कर रहे थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की थी. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ग्रामीण तार की बैरिकेटिंग को तोड़कर कैंप में घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी ग्रामीणों की आड़ में खड़े नक्सलियों ने गोली चलाई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.

मारे गए तीनों लोग, नक्सलियों के फ्रंट लाइन कैडर

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा था कि मारे गए तीनों लोग नक्सली संगठन के फ्रंट लाइन में काम करने वाले कैडर थे. तीनों नक्सली अलग-अलग संगठनों से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में 5 अन्य लोग घायल भी हुए थे. इसके अलावा 13 डीआरजी और 6 सीआरपीएफ के जवान भी घायल हुए थे. मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ भी जारी है.

बीजापुर: जिले के बॉर्डर सिलगेर में 16 मई को हुए गोलीकांड के बाद CPI का एक जांच दल पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम के नेतृत्व में सिलगेर पहुंचा. सिलगेर पहुंच कर पीड़ित परिजनों और घायलों से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों को संबोधित किया. मनीष कुंजाम ने कहा कि बीते दिनों घटे घटनाक्रम की जानकारी ली गई. इस दौरान ग्रामीणों ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें यहां कैंप नहीं चाहिए. मनीष कुंजाम ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. जिसमें निर्दोष ग्रामीण मारे गए हैं. मनीष कुंजाम ने कहा कि ये घटना निंदनीय है. इसमें निर्दोष लोग मारे गए हैं.

पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम
'बस्तर में शांति के लिए विकल्प ढूंढे सीएम भूपेश बघेल'मनीष कुंजाम ने आगे दोहराया कि भूपेश बघेल सरकार कब तक खूनी खेल देखती रहेगी. यह बहुत गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार बस्तर में शांति के लिए वार्ता करें. जिससे बस्तर में शांति के लिए कुछ ना कुछ विकल्प निकले. भूपेश सरकार से उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. अब जिस पड़ाव पर आए हैं उस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि यह जो खून खराबे की घटना हो रही है. इसके लिए चर्चा की जाए ताकि बस्तर में शांति रहे.

ग्रामीणों ने 10 हजार की राशि लौटाई और जांच की मांग की

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों को 10 - 10 हजार रुपये की राशि दी गई. उसे ग्रामीण प्रशासन को लौटा रहे हैं. CPI के जांच सदस्यों की टीम में पूर्व CPI विधायक मनीष कुंजाम, रमा सोढ़ी सीपीआई जिला सचिव सुकमा, कमलेश झाड़ी सीपीआई जिला सचिव बीजापुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश कुंजाम सुकमा मंजू कवासी, संजय झाड़ी, आनंद राव थे. सर्व आदिवासी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष व सदस्य भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

सिलगेर कैंप बवाल में मारे गए तीनों लोग नक्सली थे: आईजी सुंदरराज पी

बीजापुर के सिलगेर कैंप में 16 मई को हुई गोलीबारी में मारे गए 3 लोगों की पहचान नक्सलियों के रूप में हो चुकी है. तीनों DKMS सदस्य के रूप में अलग-अलग नक्सली संगठन के साथ काम कर रहे थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की थी. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ग्रामीण तार की बैरिकेटिंग को तोड़कर कैंप में घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी ग्रामीणों की आड़ में खड़े नक्सलियों ने गोली चलाई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.

मारे गए तीनों लोग, नक्सलियों के फ्रंट लाइन कैडर

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा था कि मारे गए तीनों लोग नक्सली संगठन के फ्रंट लाइन में काम करने वाले कैडर थे. तीनों नक्सली अलग-अलग संगठनों से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में 5 अन्य लोग घायल भी हुए थे. इसके अलावा 13 डीआरजी और 6 सीआरपीएफ के जवान भी घायल हुए थे. मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ भी जारी है.

Last Updated : May 23, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.