बीजापुर: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक आग लग लग गई. आग लगने की वजह से कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक आग लगने से विभाग में अफरा- तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग से ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई. अचानक लगी इस आग की वजह से जरूरी दस्तावेज जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है.
दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू
नगरपालिका की दमकल वाहन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बीती शाम कोंडागांव जिला मुख्यालय महज 15 किलोमीटर पर चिपावंड के उमरगांव बी के प्राथमिक कन्या छात्रावास में अचानक आग लग गई धुएं और डर से छात्रावास की 65 छात्राएं बेहोश हो गई.