ETV Bharat / state

Bijapur: नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका, डीआरजी जवान घायल

बीजापुर में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. गोली बारी बंद होने के बाद इलाके की सर्चिंग में एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिला. इसे डिफ्यूज करते समय जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है.

DRG jawan injured while trying to defuse IED
आईईडी डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:50 PM IST

बीजापुर: जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों की ओर से लगाया गया प्रेशर आईईडी हुआ. इस आईईडी को निष्क्रिय करते वक्त अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया है.

घायल जवान की हालत खतरे से बाहर: घायल जवान शंकर पारेट को सेना के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्षनेय ने बताया कि "घटना जांगला थानाक्षेत्र के तुंगाली गांव की है. घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है."

बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में घायल हुआ जवान: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद डीआरजी जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस निष्क्रिय करने के प्रयास में घायल हुआ है. नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान इस आईईडी का पता पुलिस को चला था. इससे कोई नुकसान हो, इसके लिए आईईडी को डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही थी, तभी धमाका हो गया.

यह भी पढ़ें- बीजापुर: IED से विस्फोट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार

तुंगाली गांव में नक्सलियों के होने की मिली थी जानकारी: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक "घटना शाम 5.35 बजे बड़े तुंगली गांव के पास हुई. डीआरजी टीम को नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. जब सुरक्षाकर्मी इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तब दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक आईईडी बरामद किया. इस आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से डीआरजी जवान शंकर परेट घायल हो गए.

(स्त्रोत-पीटीआई)

बीजापुर: जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों की ओर से लगाया गया प्रेशर आईईडी हुआ. इस आईईडी को निष्क्रिय करते वक्त अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया है.

घायल जवान की हालत खतरे से बाहर: घायल जवान शंकर पारेट को सेना के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्षनेय ने बताया कि "घटना जांगला थानाक्षेत्र के तुंगाली गांव की है. घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है."

बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में घायल हुआ जवान: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद डीआरजी जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस निष्क्रिय करने के प्रयास में घायल हुआ है. नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान इस आईईडी का पता पुलिस को चला था. इससे कोई नुकसान हो, इसके लिए आईईडी को डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही थी, तभी धमाका हो गया.

यह भी पढ़ें- बीजापुर: IED से विस्फोट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार

तुंगाली गांव में नक्सलियों के होने की मिली थी जानकारी: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक "घटना शाम 5.35 बजे बड़े तुंगली गांव के पास हुई. डीआरजी टीम को नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. जब सुरक्षाकर्मी इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तब दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक आईईडी बरामद किया. इस आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से डीआरजी जवान शंकर परेट घायल हो गए.

(स्त्रोत-पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.