बीजापुर: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक्टिव सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. सर्विलांस टीम लोगों से सर्दी,खांसी, बुखार आदि लक्षण वाले व्यक्तिओं की जांच कर रही है. इसके साथ ही अन्य प्रांत या जिलों से आने वाले लोगों का सर्वेक्षण किया जा रहा है.
पढ़ें- बीजापुर: कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल, सीख कार्यक्रम लॉन्च
11 सितम्बर को जिले में कुल 2 हजार 884 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. इसमें 83 लोगों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए. इन सभी लोगों का जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई. एक्टिव सर्विलांस टीम 11 सितम्बर को नगरपालिका परिषद बीजापुर में 394, नगरपंचायत भैरमगढ़ में 84 और नगर पंचायत भोपालपटनम में 96 परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया. भोपालपटनम ब्लॉक में 1,206, बीजापुर ब्लॉक में 426, भैरमगढ़ में 413 और उसूर ब्लॉक में 270 परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे किया गया.
अफवाह से बचने की कही बात
टीम ने सभी लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए परामर्श दिया गया. जिला अस्पताल बीजापुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम, आवापल्ली, गंगालूर, भैरमगढ़ और नेलसनार में कोविड-19 की जांच की जा रही है. जिले के हर ब्लॉक में दो-दो मोबाईल टीम के कोविड-19 का परीक्षण कर रही है. कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया की कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान करें. जनसाधारण किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या अफवाह से बचें और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की जानकारी जिला प्रशासन को दें.