बीजापुर: जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्हें बीजापुर को नक्सल प्रभावित वन क्षेत्र बताते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए मजदूरों को रोजगार दिया जाए.
नीना रावतिया उद्दे ने पत्र में लिखा है कि अविकसित क्षेत्र का लाभ उठाकर सक्रिय श्रमिक दलाल अधिक संख्या में ज्यादा मजदूरी का लालच देकर मजदूरों को साथ ले जाते हैं और कभी-कभी इसके विभत्स परिणाम सामने आते हैं. नीना रावतिया ने मुख्यमंत्री से जिले में होने वाले निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदारों को काम देने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि, 'इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा'.
पढ़ें- बीजापुर: ग्रामीणों ने मोमबत्ती के सहारे गुजारी रात, 200 से ज्यादा गांव में ब्लैकआउट
युवाओं को लघुउद्योग के लिए करे प्रेरित
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को खादी ग्रामोद्योग विभाग से पहल करते हुए, लघुउद्योग के लिए प्रेरित करें. विकासखंड में लघुउद्योग की स्थापना की जाए, जिससे स्थानीय शीक्षित बेरोजगार युवाओं और श्रमिकों को रोजगार मिल सके'. निना रावतिया ने यह भी कहा कि 'ऐसे नाबालिग बच्चे जिनके माता, पिता निशक्त और वृद्ध हों, उनके लिए समाज कल्याण विभाग से बेहतर योजनाएं शुरू की जाए'.