ETV Bharat / state

बीजापुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, टीका न लगवाने से कोरोना को मिली रफ्तार

बीजापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े (corona patients in bijapur) लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण है. लेकिन ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम है, वो एक बड़ी वजह मानी जा रही है. कई इलाकों में ग्रामीण वैक्सीनेशन का विरोध भी कर रहे हैं. ये भी कहीं न कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों की बड़ी वजह है.

Corona patients increasing in Bijapur
बीजापुर में बढ़ रहे कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 9:34 PM IST

बीजापुर: नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) में कोरोना के मरीज (corona patients) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी छत्तीसगढ़ में सबसे तेजी से कोरोना का ग्राफ बीजापुर में बढ़ रहा है. यहां रोजाना 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम नजर आ रहा है. ऐसे में ये आंकड़े कभी भी बड़ा रूप ले सकते हैं. इन सबके पीछे ग्रामीणों का वैक्सीन न लगवाना एक बड़ी वजह हो सकती है.

बीजापुर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

लगातर बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीजापुर जिले के चारों ब्लॉक भोपालपटनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत जिला मुख्यालय बीजापुर में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना और टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) की धीमी गति के चलते कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं.

मुंगेली के लमनी गांव में कोरोना ब्लास्ट, 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

सिलगेर और सरकेगुड़ा में इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ को भी कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण माना जा सकता है. यहां के अंदरूनी गांव में अब तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. ये भी एक मुख्य वजह है. प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में अब तक लोगों ने कोरोना का टीका (corona vaccine) नहीं लगवाया है. क्योंकि ग्रामीणों में ये भ्रम है कि वैक्सीन लगवाने से पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन जैसी परिस्थितियां निर्मित हो सकती है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने से ग्रामीण परहेज कर रहे हैं.

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन से मिसाल बना बिलासपुर का ये गांव, लोगों को भी कर रहे प्रोत्साहित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कहा कि, ग्रामीणों में बच्चा नहीं होने के डर से ग्रामीण टीकाकरण से दूरी बना रहे हैं. जबकि टीका लगवाने से नपुंसकता या बांझपन जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन ग्रामीणों का ये भ्रम उनमें घर कर गया है. अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन लगाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

बीजापुर में 657 एक्टिव केस

बीजापुर जिले में गुरुवार को 70 नए मरीजों की पहचान हुई है. अब तक जिले में कुल 7 हजार 627 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 6 हजार 924 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद बीजापुर में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 657 है. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. वहीं जिले में अब तक कुल 46 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

बीजापुर: नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) में कोरोना के मरीज (corona patients) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी छत्तीसगढ़ में सबसे तेजी से कोरोना का ग्राफ बीजापुर में बढ़ रहा है. यहां रोजाना 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम नजर आ रहा है. ऐसे में ये आंकड़े कभी भी बड़ा रूप ले सकते हैं. इन सबके पीछे ग्रामीणों का वैक्सीन न लगवाना एक बड़ी वजह हो सकती है.

बीजापुर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

लगातर बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीजापुर जिले के चारों ब्लॉक भोपालपटनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत जिला मुख्यालय बीजापुर में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना और टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) की धीमी गति के चलते कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं.

मुंगेली के लमनी गांव में कोरोना ब्लास्ट, 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

सिलगेर और सरकेगुड़ा में इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ को भी कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण माना जा सकता है. यहां के अंदरूनी गांव में अब तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. ये भी एक मुख्य वजह है. प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में अब तक लोगों ने कोरोना का टीका (corona vaccine) नहीं लगवाया है. क्योंकि ग्रामीणों में ये भ्रम है कि वैक्सीन लगवाने से पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन जैसी परिस्थितियां निर्मित हो सकती है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने से ग्रामीण परहेज कर रहे हैं.

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन से मिसाल बना बिलासपुर का ये गांव, लोगों को भी कर रहे प्रोत्साहित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कहा कि, ग्रामीणों में बच्चा नहीं होने के डर से ग्रामीण टीकाकरण से दूरी बना रहे हैं. जबकि टीका लगवाने से नपुंसकता या बांझपन जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन ग्रामीणों का ये भ्रम उनमें घर कर गया है. अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन लगाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

बीजापुर में 657 एक्टिव केस

बीजापुर जिले में गुरुवार को 70 नए मरीजों की पहचान हुई है. अब तक जिले में कुल 7 हजार 627 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 6 हजार 924 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद बीजापुर में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 657 है. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. वहीं जिले में अब तक कुल 46 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

Last Updated : Jul 2, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.