बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया. ठेकेदारों और एजेंसियों से निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने काम की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मजदूरों को कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने को कहा. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार और एजेंसी की अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.
पढ़ें-बीजापुर: नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक अशोक जुनेजा ने किया दौरा
कलेक्टर ने की मजदूरों से अपील
ठेकेदार और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. कई निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित होने के चलते कलेक्टर ने निरीक्षण किया और ठेकेदारों को अल्टीमेटम देते हुए काम जल्द पूर्ण करने की हिदायत दी है. वहीं कई निर्माण कार्य तो ठंडे बस्ते में ही नजर आ रहे हैं.कलेक्टर अब इसे गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्यों पर ध्यान दें रहे हैं. यही नहीं कोविड-19 के चलते कलेक्टर ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. जिले के भोपालपटनम,ऊसुर ब्लॉक के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं. तो कई काम शुरू भी नहीं किया जा सका है.