बीजापुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 अगस्त को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रुपये की लागत से 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन विकास कार्यों की सौगात देंगे.
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये का लोकार्पण और 66 करोड़ 85 लाख 77 हजार रुपये की लागत के 132 निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे.
पढ़ें-बीजापुर: NH के किनारे नहीं बनाई गई नाली, घरों में घुस रहा बारिश का पानी
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक और उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम और नगर पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ परबुलिया मौजूद रहेंगे.