बीजापुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित एडसमेटा मुठभेड़ मामले में गुरुवार को सीबीआई की टीम बीजापुर पहुंची है. बताया जा रहा है कि मामले में 80 से ज्यादा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया जाएगा. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम कथित मुठभेड़ की जांच करने पहुंची है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारी मामले में पीड़ितों से भी मुलाकात कर सकते हैं. मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई की टीम के साथ याचिकाकर्ता और सोनी सोरी भी मौके पर मौजूद हैं.
एडसमेंट्टा में मारे गए थे ग्रामीण!
बीजापुर के गंगालूर थाना के एडसमेटा में 17-18 मई 2013 को सीआरपीएफ की फायरिंग में 3 नाबालिग समेत 8 लोगों की मौत हुई थी, जिस पर आरोप है कि त्यौहार मना रहे ग्रामीणों पर सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की थी. मामले में जांच के लिए एक एसआईटी भी गठित की गई थी, लेकिन एसआईटी के सुस्त रवैये के कारण मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा गया है. बीजापुर पहुंची सीबीआई की टीम घटनास्थल पर भी जा सकती है.