बिलासपुर: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि धार्मिक आयोजनों में गली-मोहल्लों में तेज आवाज में डीजे बजता है. कई लोगों को डीजे की धुन पसंद आती है तो कई लोग डीजे की आवाज से परेशान हो जाते हैं. डीजे की धुन से कुछ लोगों को हेल्थ संबंधी समस्या होती है. इतना ही नहीं कई जगह पर तो डीजे की आवाज को लेकर मारपीट और हत्याएं भी हो चुकी है. इस बारे में ईटीवी भारत ने बिलासपुर के लोगों की राय ली है. बिलासपुर की जनता ने डीजे को लेकर अलग-अलग राय दी है. हालांकि सभी ने इस बात को स्वीकारा है कि डीजे की धुन से विवाद अधिक होता है.
क्या कहती है बिलासपुर की जनता: बिलासपुर के रहने वाले अनिल तिवारी ने कहा कि "यदि प्रशासन ऐसे साउंड सिस्टम के लिए परमिशन देता है, तो इसकी निगरानी भी करनी चाहिए. 70 डिसिबल से अधिक साउंड बढ़ने पर करवाई करनी चाहिए. लेकिन पुलिस प्रशासन समिति, राजनीतिक संगठन और डीजे साउंड वालों के दबाव और ऊंची पहुंच के सामने डर जाती है. कोई कार्रवाई किए बिना उनके कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यवस्था में लगी रहती है." एक अन्य नागरिक राजेश भागवत ने कहा कि "डीजे साउंड यदि धार्मिक आयोजन, विसर्जन या रैली में इस्तेमाल किया जाता है. तो सबसे पहले उसकी आवाज को कम रखना चाहिए. इसके अलावा उनमें धार्मिक गाने बजने चाहिए. क्योंकि ज्यादातर देखा जाता है कि डीजे साउंड वाले धार्मिक आयोजन और विसर्जन के मौके पर भी फूहड़ गाने बजाते हैं. जिसकी वजह से लोगों को तकलीफ होती है. साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचता है. कई बार फूहड़ गानों की वजह से भी विवाद बढ़ता है." बिलासपुर के नागरिक नरेश यादव ने कहा कि "डीजे साउंड को बजाना ही बंद करवाना चाहिए. प्रशासन हर बार नियम बनाती है. लेकिन सड़क पर नियम टूटते हैं. डीजे साउंड की वजह से शहर में हर आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम में विवाद होता है."
दुर्गा पूजा में विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद: पिछले साल डीजे के कारण दो विसर्जन समितियों के बीच विवाद हुआ था. दोनों ही तरफ के लगभग 100 से 150 युवक एक दूसरे पर लाठी लेकर हमला करने लगे. इसके साथ ही युवकों ने एक दूसरे की ओर से किराए में लिए डीजे साउंड बॉक्स और वाहनों में तोड़फोड़ की थी. उस समय गोल बाजार में दहशत का माहौल बन गया. मामले ने काफी तूल पकड़ा. अंत में पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर कार्रवाई की थी. लेकिन सामान्य कार्रवाई होने पर आरोपी युवक जल्द ही बेल पर बाहर आ गए.
हार्ट अटैक से हुई थी एक बुजुर्ग की मौत: बिलासपुर में साल भर पहले डीजे साउंड की वजह से दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी.इससे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी. कई बार इन डीजे की आवाज की वजह से हार्ट अटैक जैसी समस्याएं भी सामने आती है. क्योंकि हार्ट के पेशेंट हर बार डीजे साउंड के वाइब्रेशन के संपर्क में आने के बाद घबरा जाते हैं. ऐसे में उनको बेचैनी होने लगती है.
धार्मिक आयोजनों में बजाये जाते हैं फूहड़ गाने: अक्सर ऐसे देखने को मिलता है कि धार्मिक आयोजनों में फूहड़पन वाले गीतों को बजाया जाता है, जिसका समाज में गंदा असर भी पड़ता है. कई लोगों को इससे दिक्कत भी होती है, हालांकि प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता.