बीजापुर: सुकमा व बीजापुर के दो पत्रकार गणेश मिश्रा और लीलाधर राठी के खिलाफ नक्सलियों के जारी पर्चे के बाद पत्रकार भवन में बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार शामिल हुए.नक्सलियों की करतूत का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में पत्रकार गणेश मिश्रा और लीलाधर राठी के समर्थन में रूपरेखा तय की गई. चरणबद्ध आंदोलन को लेकर भी रणनीति बनी.
बीजापुर जिला मुख्यालय से होगा आगाज
22 किमी दूर गंगालूर में 16 फरवरी को बाइक रैली निकाली जाएगी. साथ ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी होगा. इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत पत्रकारों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई. 18 फरवरी को संभाग मुख्यालय जगदलपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 20,21 व 22 फरवरी को सुकमा और बीजापुर के धुर नक्सल इलाकों में बाइक रैली निकाली जाएगी. जिसमें देशभर के पत्रकारों के साथ लेखक, समाजसेवी, मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
बजरंग दल ने प्रेमी जोड़ों से कराई उठक-बैठक
नक्सल पर्चे की निंदा
पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में नक्सल पर्चे की निंदा की गई. पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि दक्षिण बस्तर में वे विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता कर रहे हैं. इस दौरान पत्रकार कभी पुलिस तो कभी नक्सलियों के निशाने पर आ जाते हैं. इससे पहले पत्रकार साईं रेड्डी, नेमीचंद जैन पत्रकारिता धर्म निभाते हुए शहीद हो चुके हैं. पत्रकारों ने साथी पत्रकारों और मीडिया की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए धरना प्रदर्शन में योगदान देने की अपील की.