बीजापुर: विधायक विक्रम शाह मंडावी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. विक्रम शाह मंडावी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. विधायक मंडावी ने लिखा कि आज तबीयत खराब होने पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
बता दें, जिले में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले के सभी ब्लॉक कोरोना वायरस की चपेट में है. भोपालपटनम, आवापली, भैरमगढ़ और बीजापुर ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार पहचान हो रही है. जिले के आवापली, मद्देड़, भोपालपटनम, बीजापुर समेत अन्य गांव के करीब 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
पढ़ें- बलौदाबाजार : संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक के पिता की कोरोना से मौत
कोरोना से विधायक के पिता की मौत
गौरतलब है कि प्रदेश के कई VIP-VVIP कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले कांग्रेस के कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, सोमवार को संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय के पिता रामजी राय का कोरोना से निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित रामजी राय का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था.