बीजापुर: जिला मुख्यालय में 1995 में जनभागीदारी के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का शुभारंभ किया गया था. 1995 में कांग्रेस नेता और विधायक राजेंद्र पामभोई ने जनभागीदारी के साथ स्कूल का शुभारंभ किया था. 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने प्रदेश के हर जिले में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है. इसके लिए ऐसे स्कूलों का चयन करना था, जिसमें छात्रों की संख्या बहुत कम हो.
बीजापुर शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतते हुए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन के लिए कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का चयन किया है. जहां पहले से ही 779 छात्राएं अध्ययनरत हैं. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने कन्या हायर सेकेंटरी स्कूल के डाइस कोड को सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम पर पंजीकृत कर दिया है. इसकी वजह से दस्तावेजों में अब कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. शिक्षा विभाग के इस कदम से स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.
स्कूल के स्टाफ ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
परेशान छात्राएं हर रोज स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से आगे की पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं स्कूल शिक्षा प्रबंधक समिति के सदस्य ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने सारी हद पार कर दी. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ ही अध्यापन का काम कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ भी अन्याय किया है. इसको लेकर कन्या स्कूल के स्टाफ ने भी विधायक को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें: राजनांदगांव: इंग्लिश मीडियम होते ही लगी म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने की होड़
40 सरकारी सरकारी स्कूलों को बनाया जाएगा इंग्लिश मीडियम स्कूल
बता दें कि इस साल से छत्तीसगढ़ में 40 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं. जहां एडमिशन 30 जून तक पूरे कर लेने के निर्देश पहले ही विभाग ने सभी कलेक्टरों और डीईओ को दे दिए हैं. इन स्कूलों में 15 जुलाई से वर्चुअल कक्षाएं लगनी हैं, ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है. वहीं सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने की प्रक्रिया भी जारी है.