बीजापुर: बेदरे से इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री का अपहरण नक्सलियों ने बीते 10 फरवरी को किया था. उसके बाद से अब तक इंजीनियर और राज मिस्त्री का कोई पता नहीं लग पाया है. इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण में यह इंजीनियर काम कर रहे थे. यहां एक निजी ठेकेदार की तरफ से निर्माण कार्य कराया जा रहाहै. करीब 5 दिनों बाद भी इंजीनियर को नक्सलियों ने नहीं छोड़ा है.
ग्रामीणों की भेष में आए नक्सलियों ने किया था इंजीनियर और राज मिस्त्री का अपहरण
सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों के भेष में आए नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था. इंजीनियर पति की तलाश में उनकी पत्नी सोनल पवार अपने छोटे बच्चे के साथ जंगलों में भटक रही है. वह नक्सलियों से अपनी पति की रिहाई की अपील कर रही है. अब इस मामले में बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से अपील कर इंजीनियर और राज मिस्त्री को रिहा करने की अपील की है.
छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर इंजीनियर को किया अगवा
मानवता के नाते इंजीनियर और राज मिस्त्री को करें रिहा- विक्रम शाह मंडावी
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से इंजीनियर की रिहाई की अपील की है. अपने अपील में विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि अगवा इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव गरीब परिवार से हैं. काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बेदरे आए हैं. इनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए दोनों को मानवता के नाते नक्सली इन्हें सकुशल रिहा कर दें. रिहा किए जाने की अपील का दौर लगातार जारी है. लेकिन अब तक नक्सलियों की ओर से किसी भी प्रकार का संदेश नहीं आना समझ से परे है.