बीजापुर: नव पदस्थ कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला अस्पताल और कोविड19 अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने आवश्यक सुविधाओं को जल्द की सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर सीएमएचओ को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना संकट : निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक बढ़ाया गया देशव्यापी लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड और उमंग वार्डों का निरीक्षण किया. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टॉफ के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल स्टॉफ से साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर के साथ SDM, CMO पवन मेरिया सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे.
बीजापुर में कोविड 19 के एक भी मामले नहीं
बस्तर संभाग में अब तक कोरोना के 21 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 जगदलपुर और 19 मरीज कांकेर से हैं. सभी का इलाज जारी है. इस बीच बीजापुर जिले में अब तक एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. अब तक कुल 447 मामले सामने आ चुके हैं, प्रदेश में अभी कुल 344 एक्टिव केस हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी जिलों में इसे लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. बीजापुर जिला अस्पताल में भी कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है. जिला अस्पताल में भी विशेष वार्ड बनाए गए हैं. बीजापुर में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जुटा हुआ है.