बीजापुर: बीजापुर से एक बार फिर नक्सली वारदात की खबर आई है. यहां के भैरमगढ़ ब्लॉक से एक जवान का अपहरण हुआ है. जवान बस्तरिया बटालियन में कार्यरत है. जवान के परिवारवालों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी गांव गया हुआ था. जहां से उसे माओवादी उठाकर ले गए. यह घटना 27 और 29 सितंबर के बीच की बताई जा रही है. अब तक जवान घर नहीं आया तो परिवार वालों को लग रहा है कि उसका अपहरण नक्सलियों ने किया है. जवान का नाम कुडियम शंकर है. वह एरमनार का रहने वाला है. जवान लापता है कि उसका अपहरण हुआ है. अब तक इसकी कोई पुष्टि जिला प्रशासन की तरफ से नहीं हुई है.
27 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं गया जवान: परिवारवालों की मानें तो जवान कुड़ियम शंकर 27 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं गया है. हालांकि अभी तक परिवार वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है. परिवारवालों को नक्सलियों पर शक है कि उन्होंने ही जवान का अपहरण किया है. इसलिए सर्व आदिवासी समाज और जवान के परिजन नक्सलियों से जवान को छोड़ने की अपील कर रहे हैं.
"सर्व आदिवासी समाज को सूचना मिली है कि शंकर कुड़ियम 6 दिन से लापता है. उनके परिवार का कहना है कि वह 6 दिन पहले अपने गांव गया हुआ था. तब से वह नहीं आया है. परिवार के लोग खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन वह नहीं मिल रहा है. परिवार के सदस्यों ने अंदेशा जताया है कि नक्सलियों ने उसका अपहरण किया है. शंकर पहले शिक्षा दूत का काम करता था. कुछ दिनों पहले वह बस्तर बटालियन में शामिल हो गया. इससे ही नक्सली नाराज हो सकते हैं. ऐसा परिवार वालों ने अंदेशा जताया है. शंकर के परिवार वाले और सर्व आदिवासी समाज की तरफ से हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि शंकर को छोड़ दें": सदस्य, सर्व आदिवासी समाज
बीजापुर से अगवा ASI की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई रिहाई की गुहार |
पत्नी और बेटी की गुहार के बाद अगवा जवान को नक्सलियों ने छोड़ा |
परिवार वालों ने भी नक्सलियों से की अपील: परिवार वालों ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वह शंकर को छोड़ दें. शंकर के माता पिता ने नक्सलियों से शंकर को छोड़ने की गुहार लगाई है. इस केस में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है.