ETV Bharat / state

बीजापुर: पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाया सीपीआई

सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. आरोप है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पुसगुड़ी और मतदाता क्रमांक 5 विकासखंड उसूर में गड़बड़ी की गई है.

Allegations of disturbances in two polling stations in three-tier panchayat elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:14 PM IST

बीजापुर: सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पुसगुड़ी और मतदाता क्रमांक 5 विकासखंड उसूर में भारी गड़बड़ी की गई है.

Allegations of disturbances in two polling stations in three-tier panchayat elections
आदेश की कॉपी

यहां के प्रत्याशी पार्वती आगनपल्ली का आरोप है कि उन्हें रात होने का हवाला देकर मतगणना केंद्र से भेज दिया गया था और अगले दिन सुबह उनकी अनुपस्थिति में ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पार्वती मामले की शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सीपीआई जिला सचिव ने सरकार के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है.

बीजापुर: सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 पुसगुड़ी और मतदाता क्रमांक 5 विकासखंड उसूर में भारी गड़बड़ी की गई है.

Allegations of disturbances in two polling stations in three-tier panchayat elections
आदेश की कॉपी

यहां के प्रत्याशी पार्वती आगनपल्ली का आरोप है कि उन्हें रात होने का हवाला देकर मतगणना केंद्र से भेज दिया गया था और अगले दिन सुबह उनकी अनुपस्थिति में ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पार्वती मामले की शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सीपीआई जिला सचिव ने सरकार के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है.

Intro:बीजापुर।सी.पी.आई.जिला कमेटी बीजापुर ने आरोप लगाया है कि हाल ही में हो रहे पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला जनपदपंचायत क्षेत्र क्र.1 पुसगुड़ी व मतदाता क्र.5 विकास खंड उसूर में ये मामला सामने आया है वहां के प्रत्याशी श्रीमती पार्वती आगनपल्ली को रात होने का हवाला देकर सुबह गिनती करने की बात कही और सुबह होने पर गिनती हो गया है और तुम हार गईं हो कहा गया ये संदेह के दायरे में आता है Body:इसका जांच होना चाहिए।इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।सात ही सीपीआई जिला सचिव ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है।
Conclusion:जैसे 1पूर्ण शराब बंदी2बेरोजगारी भत्ता3 जेलो में बन्द निर्दोश ग्रामीणो को रिहा करना 4धान की खरीदी में भारी अव्यवस्था किसानों को हो रही भारी परेशानी सात ही CAA, NpR NRC का भी विरोध करते हुए कहा कि ये कानून जनविरोधी कानून है।जिसका cpi पुरज़ोर तरीके से विरोध करती है।
Last Updated : Feb 5, 2020, 1:14 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.