ETV Bharat / state

सरपंच के साथ 37 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:40 AM IST

बीजेपी के 37 कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस प्रवेश के बाद सरपंच बामन माडवी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के पंद्रह साल के शासनकाल में उनके पंचायत में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ था.

37 BJP workers including sarpanch
सरपंच सहित 37 भाजपा कार्यकर्ता

बीजापुर: बीजेपी के 37 कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर भेदभाव और क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का दामन थामने वालों में सकनापल्ली ग्राम पंचायत के सरपंच बामन माड़वी, मिच्चा लखमु, मिच्चा सुदरु, कुम्मा मुन्ना, मिच्चा लखमू, माडवी सोमडू, मंडावी आयतु, बुधराम कर्टामी, भुवनेश्वर माडवी, मंगल कोवसी, धनेंद्र एंड्रिक, बुधू कोवासी, सायबो कुहरामी, सीता हेमला, किवाड़ माड़वी, सुदराम कर्टामी, बामन पोयामी, पीलू पोयामी, मनीराम माडवी, पाकलु कर्टामी, बमलू कोवसी, संतु कोवासी, झितरु पोड़ियामी, मानू पोयाम, मंगलु कुहरामी, हिडमो पोड़ियाम, बोंजा कोवासी, लाला पोड़ियाम, बाल सिंह माडवी, रामदेव पोड़ियामी, लक्ष्मण कर्टामी, बोमड़ा माडवी, बुधराम ओयामी, हडमो पोयामी, बूदू पूनेम और कुम्मा मंडावी शामिल हैं.

पड़ें-बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

इस दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, बसंतराव ताटी, सोमारु राम कश्यप, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, महामंत्री शंकर जुमड़े, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती राधिका तेलम के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रमन सिंह पर साधा निशना

कांग्रेस प्रवेश के बाद सरपंच बामन माडवी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के पंद्रह साल के शासनकाल में उनके पंचायत में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ था, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के कुशल नेतृत्व में विकास को एक नई गति मिल रही है. जिससे हम प्रभावित होकर भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं.

बीजापुर: बीजेपी के 37 कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर भेदभाव और क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का दामन थामने वालों में सकनापल्ली ग्राम पंचायत के सरपंच बामन माड़वी, मिच्चा लखमु, मिच्चा सुदरु, कुम्मा मुन्ना, मिच्चा लखमू, माडवी सोमडू, मंडावी आयतु, बुधराम कर्टामी, भुवनेश्वर माडवी, मंगल कोवसी, धनेंद्र एंड्रिक, बुधू कोवासी, सायबो कुहरामी, सीता हेमला, किवाड़ माड़वी, सुदराम कर्टामी, बामन पोयामी, पीलू पोयामी, मनीराम माडवी, पाकलु कर्टामी, बमलू कोवसी, संतु कोवासी, झितरु पोड़ियामी, मानू पोयाम, मंगलु कुहरामी, हिडमो पोड़ियाम, बोंजा कोवासी, लाला पोड़ियाम, बाल सिंह माडवी, रामदेव पोड़ियामी, लक्ष्मण कर्टामी, बोमड़ा माडवी, बुधराम ओयामी, हडमो पोयामी, बूदू पूनेम और कुम्मा मंडावी शामिल हैं.

पड़ें-बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

इस दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, बसंतराव ताटी, सोमारु राम कश्यप, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, महामंत्री शंकर जुमड़े, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती राधिका तेलम के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रमन सिंह पर साधा निशना

कांग्रेस प्रवेश के बाद सरपंच बामन माडवी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के पंद्रह साल के शासनकाल में उनके पंचायत में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ था, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के कुशल नेतृत्व में विकास को एक नई गति मिल रही है. जिससे हम प्रभावित होकर भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.