बीजापुर: बस्तर रेंज में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है. बीजापुर जिला पुलिस बल और CRPF की 85वीं वाहिनी पोंजेर और चेरपाल की ओर रवाना हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पोंजेर से 2 नक्सली मीठू हेमला और हेमला मंगू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली दंतेवाड़ा जेलब्रेक कांड जैसी बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं.
नक्सली मीठू हेमला 20 अगस्त 2016 को थाना बीजापुर के ग्राम पोंजेर नाला के पास रोड काटने की घटना में शामिल था. वहीं नक्सली हेमला मंगू 29 अक्टूबर 2007 को बीजापुर गंगालूर मार्ग पर रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला की वारदात में शामिल था. जिसमें 5 जवान शहीद और 3 जवान घायल हो हुए थे. 16 जुलाई 2007 में थाना बीजापुर के मनकेली तलाब के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में भी ये नक्सली शामिल थे.
पढ़ें-बीजापुर: हत्या का आरोपी नक्सली मसराम भोगामी गिरफ्तार, कई संगीन वारदातों में भी था शामिल
दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड में शामिल थे नक्सली
13 अक्टूबर 2018 को चेरपाल साप्ताहिक बाजार में पुलिस के दो जवानों की छूरी से हमले की वारदात को भी इन्हीं नक्सलियों ने अंजाम दिया था. पकड़ा गया नक्सली आरोपी हेमला मंगू 16 दिसंबर 2007 को हुए दंतेवाड़ा जेल ब्रेक करने और अन्य नक्सलियों को जेल से भागाने में मदद करने की घटना में भी शामिल रहे हैं. पकड़े गए दोनों नक्सली को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया.