बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है. जवानों ने विस्फोटक समेत एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है. थाना उसूर से जिला पुलिस बल और CRPF का संयुक्त बल टेकमेटला की ओर निकला था.
अभियान के दौरान टेकमेटला के ओड़सापारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागते दिखा. जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम मुचाकी बताया जो मुड़ा का रहने वाला है.
पढ़ें-बीजापुर: जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 4 किलोग्राम का आईईडी बरामद
आरोपी के पास से विस्फोटक सामाग्री बरामद
पकड़े गए व्यक्ति के पास रखे थैला की तलाशी ली गई. थैला में 15 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, स्वीच, स्पींल्टर, इन्जेक्शन, निडिल-सिरिंज, पटाखे और लाल रंग का बैनर बरामद किया गया. आरोपी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया.