ETV Bharat / state

बीजापुर में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के तहत एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. जिसके बाद पुलिस की ओर उसे 10 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी गई.

A naxalite surrendered
एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:48 AM IST

बीजापुरः नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली रमेश माड़वी नक्सलियों के एक संगठन में बाल संघम के पद पर काम कर रहा था. 5 साल काम करने के बाद 2008 में वो मिलिशिया का सदस्य बनाया गया.

पंकज शुक्ला, एएसपी, बीजापुर

2016 में गलगम मिलिशिया सेक्शन सी का सदस्य बनाया गया. वर्ष 2017 में गलगम मिलिशिया प्लाटून में सेक्शन सी का कमाण्डर बनाया गया. नक्सली रमेश माड़वी कई वारदातों में शामिल रहा है.

यात्रियों को उतारकर बस में लगाया था आग

गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. आवापल्ली और उसूर मार्ग पर सीतापुर के आगे कुशवाह बस को रोककर बस में बैठे यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दिया था. 2019 में उसूर गांव का उईका सन्नू के खेतों में काम कर रहे 2 डोजर ट्रैक्टर वाहन में भी आग लगाने का आरोप है. दो वारदातों के अलावा रमेश माड़वी लंबित स्थाई वारंटी भी है.

बीजापुर के वीर से जानिए कैसे नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया ?

प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

नक्सली विचार धारा से परेशान होकर रमेश माड़वी ने पुलिक के समक्ष समर्पण किया है. उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई.

बीजापुरः नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली रमेश माड़वी नक्सलियों के एक संगठन में बाल संघम के पद पर काम कर रहा था. 5 साल काम करने के बाद 2008 में वो मिलिशिया का सदस्य बनाया गया.

पंकज शुक्ला, एएसपी, बीजापुर

2016 में गलगम मिलिशिया सेक्शन सी का सदस्य बनाया गया. वर्ष 2017 में गलगम मिलिशिया प्लाटून में सेक्शन सी का कमाण्डर बनाया गया. नक्सली रमेश माड़वी कई वारदातों में शामिल रहा है.

यात्रियों को उतारकर बस में लगाया था आग

गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. आवापल्ली और उसूर मार्ग पर सीतापुर के आगे कुशवाह बस को रोककर बस में बैठे यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दिया था. 2019 में उसूर गांव का उईका सन्नू के खेतों में काम कर रहे 2 डोजर ट्रैक्टर वाहन में भी आग लगाने का आरोप है. दो वारदातों के अलावा रमेश माड़वी लंबित स्थाई वारंटी भी है.

बीजापुर के वीर से जानिए कैसे नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया ?

प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

नक्सली विचार धारा से परेशान होकर रमेश माड़वी ने पुलिक के समक्ष समर्पण किया है. उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.