बेमेतराः जिले में दिनोंदिन सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही है. नवागढ़ विकासखंड के स्टेट हाइवे पर बढ़ते सड़क हादसों से शासन और प्रशासन दोनों ही परेशान हैं. शुक्रवार हुए सड़क हादसे से लगभग एक किलोमीटर आगे आज फिर मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
स्टेट हाइवे दूसरे दिन भी रहा लाल
नवागढ़ से सम्बलपुर जाने वाली स्टेट हाइवे में बीती रात हुए हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद आज फिर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में कवरकांपा के रहने वाले आंनद वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही एक और अन्य हादसे में लोरमी निवासी शत्रुघ्न कुमार को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है.