बेमेतरा: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद अब राज्य सरकार ने मजदूरों को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके बाद बेमेतरा जिले के कलेक्टर ने जिला पंचायत CEO और जनपद CEO को दूसरों राज्यो में फंसे मजदूरों के आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस: जानिए क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार और जानकार
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि बेमेतरा जिले के 22 हजार 300 मजदूर दूसरे जिलों में फंसे हुए हैं. अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें, जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों के माध्यम से अब मजदूरो के आंकड़े जुटा रहा है, जिसके लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाहर से आने वाले मजदूरों को शासकीय स्कूलों में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, जो कि प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगी.