बेमेतराः जिले के ग्राम मुलमुला में विद्युत पोल लगाने के दौरान पोल के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई है. इलेक्ट्रिसिटी लाइन विस्तार करने का काम ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पेंड्रीतराई से मुलमुला तक इलेक्ट्रिसिटी लाइन विस्तार करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान फिल्ड में काम कर रहे 29 साल के नुंदर सिंह पंटरे पोल के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक नुन्दर ग्राम परपुर जिला बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है. घायल नुंदर को फिल्ड में मौजूद अन्य मजूदरों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.